बाईसी ब्रिगेड में सुधीर नारायन ने दीं संगीतमयी प्रस्तुतियां
आगरा। वैश्विक बंधुत्व को समर्पित अमृता विद्या-एजुकेशन फॉर इम्मोर्टालिटी और डिफेंस थीम्ड बाईसी ब्रिगेड रेस्तरां के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रख्यात गजल गायक सुधीर नारायन ने "वसुधैव कुटुम्बकम" के तहत देशभक्ति और मानवता के लिए समर्पित सरस प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में ग्रुप कैप्टन, डॉ कुंवर जेपीएस चौहान ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि बाईसी ब्रिगेड के रूप में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुडा प्रतिष्ठान शुरू करने के साथ ही सामाजिक सरोकारों से संबंधित दायित्वों में भी सहभागी बनने का प्रयास किया है।
अमृता विद्या- एजुकेशन फार इम्मोर्टालिटी सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी अनिल शर्मा के अनुसार पिछले साल ‘अमृता विद्या‘ का फोकस 'नजीर' पर था। 2025 का यह पहला कार्यक्रम है और कोशिश है कि बाईसी ब्रिगेड रेस्तरां के साथ अनवरत सहयोग बढे।
इस अवसर पर सर्वश्री विजय पाल सिंह चौहान एडवोकेट, मेजर जनरल जयदीप भाटी, कर्नल जहीर सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुंदन किशोर, रक्षा संपदा अधिकारी दीपक मोहन, कर्नल सुमित लवानिया, कमांडर एके जिलानी, पंडित योगेश शर्मा, योग गुरु देवेन्द्र सिंह धाकरे, हरेंद्र पाल सिंह चौहान, आशा चौहान, सुनंदा चौहान, कांति नेगी, संदीप देवरानी आदि उपस्थित रहे।