न्यायिक अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर सब इंस्पेक्टर रेलवे ट्रैक पर मरने के लिए बैठा

अलीगढ़। अलीगढ़ में एक अजीब वाकया सामने आया है। जहां पुलिस का एक उपनिरीक्षक एक न्यायिक अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कल रात मरने की धमकी देकर रेलवे ट्रैक पर बैठ गया। थाना इंचार्ज ने अपने स्टाफ के साथ जाकर बामुश्किल उसे रेलवे ट्रैक से उठाया।

Sep 17, 2024 - 16:01
 0  327
न्यायिक अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर सब इंस्पेक्टर रेलवे ट्रैक पर मरने के लिए बैठा

थाना बन्ना देवी में तैनात सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने लिखित तहरीर में कहा है कि दिनांक 16 सितंबर को वह अभियुक्त अदीब, फैज, अरबाज, आमिर व शाकिर का रिमांड स्वीकृत कराने के लिए मजिस्ट्रेट साहब के सम्मुख उपस्थित हुआ। मजिस्ट्रेट साहब पांच बजे न्यायालय में आए । उसने सभी आवश्यक प्रपत्र प्रस्तुत करते हुए अभियुक्तों के रिमांड की याचना की।

मजिस्ट्रेट साहब ने रात दस बजे तक उसे न्यायालय में खड़े रखा तथा हर दस मिनट में उसे अपने विश्राम कक्ष में बुलाकर अभद्रता की तथा धमकाया। उनका कहना था कि ये सभी मुल्जिम फर्जी हैं। तुम जानबूझकर इनको फंसा रहे हो। जबकि सब इंस्पेक्टर ​का कहना है कि मुल्जिमों से सात चोरी की मोटरसाइकिल, स्कूटी तथा एक मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए हैं और सभी अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है।

उपनिरीक्षक ने लिखित  तहरीर में कहा है कि उन्होंने बार-बार न्यायालय से अनुरोध किया लेकिन उसके बावजूद भी रिमांड स्वीकृत नहीं किया तथा बदतमीजी की सभी मर्यादा पार कर मुझे आत्महत्या करने के लिए विवश कर दिया। थाना अध्यक्ष ने उनको मरने से रोका तथा उठा कर थाने लाए। सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने तहरीर में मजिस्ट्रेट साहब के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है। इसकी जांच करायी जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor