मुकदमे से नाम निकालने को घूस लेता दरोगा धरा गया, गिरफ्तार
बरेली। मुकदमे से नाम निकलने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम ने दरोगा महेश चंद्र के खिलाफ थाना भमौरा में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।
![मुकदमे से नाम निकालने को घूस लेता दरोगा धरा गया, गिरफ्तार](https://www.aurguru.com/uploads/images/202411/image_870x_6749d7cf0a45f.jpg)
दरोगा महेश चन्द्र जनपद बिजनौर जिले में थाना नगीना क्षेत्र के किशनपुर गांव का निवासी है और इस समय बरेली के अलीगंज थाने में उप निरीक्षक पद पर तैनात है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली के पुलिस उपाधीक्षक यश पाल सिंह ने बताया कि ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने टीम के सदस्यों के साथ अभियुक्त महेश चन्द्र दरोगा को रिश्वत के रूप में 15,000 रुपये लेते अलीगंज में ही जामा मस्जिद मुख्य द्वार के दूसरी तरफ सड़क पर पकड़ा।
उन्होंने बताया कि कैलाश पाठक पुत्र स्व. सियाराम पाठक निवासी ग्राम इस्माइलपुर, थाना विशारतगंज, बरेली की शिकायत पर यह कार्यवाही हुई।
कैलाश पाठक विरुद्ध थाना अलीगंज जनपद बरेली पर पंजीकृत धारा 109/191(2)/115(2)/333 बीएनएस में से धारा 109 को हटाये जाने एवं मुकदमे का निस्तारण करने के एवज में अभियुक्त महेश चन्द्र (उप निरीक्षक) ने 15,000 की रिश्वत मांगी थी। टीम ने जाल बिछाकर महेश चंद्र को रंगे हाथ पकड़ा।
What's Your Reaction?
![like](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/wow.png)