सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने सीखे लक्ष्य भेद के गुर
आगरा। सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर आगरा में बारहवीं कक्षा के छात्रों को शिक्षाविद और प्रांतीय शिक्षण प्रशिक्षण प्रमुख डॉक्टर अजय शर्मा और अनंत विश्वेंद्र ने लक्ष्य भेदने के गुर सिखाए।
शिक्षा क्षेत्र की तीन शक्तियों छात्र,अभिभावक, और शिक्षकगणों को संबोधित करते हुए उन्होंने वैज्ञानिक, आध्यामिक और मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण का समायोजन करते हुए 20-25 प्रश्नों के माध्यम से सर्वे किया कि कितने छात्र तनाव में रहते हैं। साथ ही छात्रों को बताया कि कैसे अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
कार्यक्रम का प्रथम सत्र छात्र अभिभावक दिशा बोध, द्वितीय सत्र लक्ष्य निर्धारण, दिशा योजना, चार्ट निर्माण के संदर्भ में तथा तृतीय सत्र कैसे करें तैयारी विषय पर था। डॉक्टर अजय शर्मा ने कहा कि सफलता का सबसे पहला मंत्र अपने काम से प्यार है।
दृढ़ इच्छाशक्ति,अनुशासन,साहस, क्रियान्वयन, उपस्थिति अनिवार्य है।
अंतिम सत्र में अनंत विश्वेंद्र ने 3एच और 4सी का फार्मूला प्रयोग के प्रयोग की सलाह दी। उन्होंने कहा कि 3H मतलब हैंड, हैड, हर्ट का क्रियात्मक उपयोग। 4C का मतलब क्रिएटिविटी, कम्यूनिकेशन, कोलोब्रेशन, क्रिटिकल थिंकिंग की मनोवैज्ञानिक क्रिया का बोध एवं प्रयोग। बेहतर परिणाम हेतु फैक्ट, ऐक्ट, टैक्ट, कांटैक्ट का फार्मूला अपनाने की उन्होंने सलाह दी, जिसमें निर्धारित करना होगा कि क्या-क्या रह गया है जो सीख नहीं पाये। उसे नोट करना, समाधान करना, पुनः रहने पर सैम्पल पेपर से साल्व करना, फिर भी रह जाने पर तुरंत कक्षा के उत्तम छात्र /मित्र/शिक्षक/गूगल से समाधान पूछना। इसमें नियमित दिनचर्या और पूर्ण स्वस्थ रहना आवश्यक शर्त है। अविभावकों का सकारात्मक प्रयास, सहयोग, प्रोत्साहन आवश्यक है।
श्री विश्वेंद्र ने कहा कि पढ़ते समय मुंह हमेशा पूर्व और उत्तर की ओर हो। अध्ययन का स्थान एकांत में हो। पीठ पीछे विंडो या दरवाजा न हो।
दो-दो घंटे की सिटिंग के बाद बीच-बीच में दस मिनट का गैप कर कुछ खा लेना चाहिए। पूर्ण अर्थबोध के साथ रामचरितमानस मानस की दो मोटीवेशनल चौपाई गुनगुनाएं या प्रेरक गीत गाएं।इससे ऊर्जा मिलेगी।
परीक्षा में टेंशन फ्री रहने के लिए परीक्षा के समय प्रश्न पत्र हाथ में आते ही तुरंत रीड न करें, बल्कि अपने माता-पिता, गुरु, इष्टदेव का ध्यान करके आत्मविश्वास के साथ तीन बार गहरी सांस लें, फिर धैर्य से पेपर को ABC कैटेगरी में बांटें। A=पूर्ण आत्मविश्वास।।
B=कम आत्मविश्वास।
C= जो नहीं आता। पेपर ए बी सी क्रम में ही हल करना चाहिए।
पेपर में तनाव में वही छात्र रहते हैं जो पेपर को लगातार क्रम से हल करते हैं। उनका समय नष्ट होता है । अतः सर्वप्रथम वहीं प्रश्न हल करें जो पूरी तरह आते हैं।
कार्यक्रम में 496 छात्रों के अलावा विद्यालय के अध्यक्ष सीए महेंद्र गर्ग, प्रधानाचार्य खेरागढ़ चौधरी मनोज, प्रधानाचार्य रुनकता योगेश शर्मा, प्रधानाचार्य कमला नगर कृष्णकांत द्विवेद्वी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
What's Your Reaction?