दो दिन के लिए पानी स्टोर कर लें, आधे शहर को सप्लाई नहीं दे पाएगा जलकल
आगरा। जलकल विभाग ने दो दिन का पानी स्टोरेज करने की जानकारी देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली पर जनता के सामने पानी स्टोरेज करना बड़ी चुनौती है। कल उसे पानी के लिए भटकना ही पड़ेगा। हालांकि जलकल के महाप्रबंधक ने टैंकर से पानी सप्लाई की बात कही है पर हर बार की तरह यह व्यवस्था पानी की पूर्ति कर पाएगी, इसमें संदेह है।
मेट्रो रेल परियोजना के कार्य के चलते जलकल विभाग को खंदारी क्षेत्र में पानी की राइजिंग मेन पाइपलाइन शिफ्ट करनी है। शिफ्टिंग का कार्य आज शाम से प्रारंभ होगा। पूर्व से कोई सार्वजनिक सूचना न होने के कारण लोग एक दिन तक के लिए पानी का स्टोरेज़ नहीं कर पाए। समाचार पत्रों के ज़रिए जब तक जानकारी मिली, तब तक पानी की आपूर्ति बंद हो चुकी थी।
जलकल महाप्रबंधक ने अरुणेन्द्र राजपूत के अनुसार खंदारी पर राइजिंग मेन पाइपलाइन मेट्रो रेल लाइन के बीच में आ रही है। इसके चलते लाइन को शिफ्ट किया जाना है। आज शाम से कार्य शुरू होगा, जो शनिवार की रात तक पूरा होगा। रविवार को पानी की आपूर्ति प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाएगी।
इन क्षेत्रों को नहीं हो सकेगी आपूर्ति
खंदारी, सिकंदरा, आवास विकास कॉलोनी, बोदला, जगदीशपुरा, किशोरपुरा, लोहामंडी, जयपुर हाउस, शाहगंज, गढ़ी भदौरिया, प्रतापनगर, साकेत, रुई की मंडी, गोकुलपुरा, लायर्स कॉलोनी, मारुति एस्टेट, केदारनगर, बालाजीपुरम, न्यू आगरा सहित कई और इलाके शामिल हैं, जहां पेयजल की आपूर्ति बाधित रहेगी।
What's Your Reaction?