एक्टर अल्लू अर्जुन के आवास पर पथराव, जेएसी के नेता गिरफ्तार

हैदराबाद। एक्टर अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव और विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में जेएसी नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगा है और पुलिस ने जेएसी के नेताओं को हिरासत में लिया है।

Dec 22, 2024 - 19:57
 0
एक्टर अल्लू अर्जुन के आवास पर पथराव, जेएसी के नेता गिरफ्तार


मामला तब और बिगड़ गया जब प्रदर्शन के बाद वहां मौजूद कुछ अज्ञात लोग एक्टर के घर के परिसर में जबरन घुस गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस मामले में हैदराबाद पुलिस का बयान आया हैय़ जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन के मुताबिक, ''उस्मानिया यूनिवर्सिटी से जुड़ी कमेटी जएसी के 6 सदस्यों ने हमला किया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई कंप्लेंट नहीं हुई है।

आज ही अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस से अपील की थी कि वो ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी के साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें. तो वहीं कल उन्होंने पीसी कर बताया था कि उन्हें हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई दुर्घटना को लेकर दुख है। उन्होंने ये भी कहा था कि उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की जा रही है।

अल्लू ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था, ''ये एक हादसा था और मेरी परिवार के प्रति सहानूभूति है. मैं किसी को ब्लेम नहीं करना चाहता. ये मेरा कैरेक्टर एसैसिनेशन है. कई गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं।''उन्होंने ये भी कहा था, ''जो कुछ भी हुआ है, मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. कोई रोड शो नहीं हुआ था। इस बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है।''तेलंगाना विधान सभा में अल्लू को लेकर तेलंगाना सीएम और अकबरुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा था। अल्लू ने उसके बाद ही मामले पर चुप्पी तोड़ी थी।

 
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow