इजरायल पर ईरान के हमले के बाद वाल स्ट्रीट में शेयर टूटे क्रूड आयल के दाम बढ़े
इजरायल पर ईरान के मिसायल हमले के बाद वैश्विक स्टाक मार्केट में गिरावट देखी गई। वहीं हमले के तुरंत बाद क्रूड आयल में चार प्रतिशत की तेजी देखी गई। भारत के स्टाक मार्केट पर कल इसका असर दिखाई देगा।
वाशिंगटन। इजरायल पर हुए मिसाइल हमले से वैश्विक स्टाक मार्केट हिल गया है। हमले के तुरंत बाद वाल स्ट्रीट में गिरावट आ गई। अकेले वाल स्ट्रीट ही नहीं पूरे संसार के स्टाक बाजार में गिरावट देखी गई। इसके विपरीत हमले के तुरंत बाद क्रूड आयल में चार प्रतिशत की तेजी देखी गई।
हमले के तुरंत बाद निवेशकों का रुझान सोने की तरफ होने से सोने के मूल्य अब तक का रिकार्ड 2600 डालर प्रति आउंस हो गया।
हमले से पहले यूरोपियन बाजार में शेयर के मूल्य में तेजी देखी गई जो यूरोजान के इनफ्लेशन रेट में आयी कमी के कारण थी।
बाजार के जानकारों का कहना है यदि इजरायल ने ईरान पर बदले में आक्रमण किया तो इसका सीधा असर कच्चे तेल की कीमतों पर होगा। इजरायल पर हमले के तुरंत बाद ईरान की राजधानी तेहरान में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल लेने वालों की लाइनें लग गईं।
लोग अपनी कार का टैंक फुल कराना चाहते थे। उन्हें लग रहा था कि युद्ध हुआ तो तेल की कमी हो जाएगी। देर रात तक तेहरान के पेट्रोल पंपों पर जाम की स्थित देखी गई।
भारत में स्टाक एक्सचेंज दो अक्तूबर के कारण बंद रहे। ईरान इजरायल वार का असर कल भारत के स्टाक मार्केट में नजर आएगा।
What's Your Reaction?