माध्यमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन से पूर्व छह को होगी राज्य कार्यकारिणी की बैठक 

आगरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आगरा में सात से नौ जनवरी तक होने जा रहे राज्य सम्मेलन से पूर्व आगरा में ही संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी होगी। यह बैठक छह जनवरी को सायं साढ़े छह बजे से सम्मेलन स्थल मुफीद ए आम इंटर कॊलेज ही में ही होगी। 

Jan 5, 2025 - 17:16
 0
माध्यमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन से पूर्व छह को होगी राज्य कार्यकारिणी की बैठक 
मुफीद ए आम इंटर कॊलेज में माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य सम्मेलन के लिए तैयार होता पंडाल।  

संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं 57वें राज्य सम्मेलन के संयोजक मुकेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पंडाल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। सात जनवरी को सुबह दस बजे सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

सम्मेलन संयोजक ने मुख्य अतिथि रक्षक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सात जनवरी को पूर्वाह्न 11.40  बजे आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचकर वहां से मुफीद ए आम इंटर कॉलेज के लिए रवाना होंगे। मध्यान्ह 12 बजे मुफीद आम इंटर कॉलेज कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। अपराह्न एक बजे मुफीद ए आम इंटर कॉलेज से राज्यसभा सांसद नवीन जैन के शास्त्रीपुरम स्थित आवास पर जाएंगे। अपराह्न दो बजे वहां से खेरिया एयरपोर्ट जाएंगे और अपराह्न 2.30 बजे खेरिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor