माध्यमिक शिक्षक संघ का राज्य सम्मेलन कल से, राजनाथ उद्घाटन करेंगे
आगरा। यहां कल से प्रारंभ होने जा रहे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन की समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी भी सोमवार को आगरा पहुंच गए और सम्मेलन स्थल मुफीद-ए-आम इंटर कॊलेज पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
-प्रदेश अध्य़क्ष आगरा पहुंचे, 57वें सम्मेलन की तैयारियां परखीं, दिशा-निर्देश भी दिए
संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं 57वें राज्य सम्मेलन के संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय 57वां राज्य सम्मेलन कल (सात जनवरी) को सुबह दस बजे प्रारंभ हो जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन नौ जनवरी तक चलेगा। सम्मेलन में भाग लेने वाले समस्त जिलों के प्रतिनिधियों का आगरा पहुंचना शुरू हो चुका है।
श्री शर्मा ने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने आज सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अंतिम रूप दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने सम्मेलन के लिए सभी संयोजकों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कड़ाई से निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया। सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सम्मेलन में शिक्षक नेता उत्तम कुमार शर्मा, जगबीर किशोर जैन, इंद्रासन सिंह, नरेंद्र वर्मा, प्रमोद मिश्रा, अजय शर्मा, डॉक्टर तरुण शर्मा. डॉ. विशाल आनंद, प्रवीण शर्मा, जितेंद्र शर्मा. डॉ. आलोक जैन, संदीप परिहार, सुधीर सिंह, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहेंगे।
What's Your Reaction?