कैलाश प्लाजा की रेलिंग टूटने पर मची भगदड़, चार लोग घायल
आगरा। शाह मार्केट स्थित कैलाश प्लाजा में एक मोबाइल कंपनी के प्रमोशनल कार्यक्रम में भीड़ के दबाव में रेलिंग टूट जाने की वजह से कई लोग गिरकर घायल हो गए। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि प्रोग्राम में लोगों की भीड़ लगी हुई थी। तमाम लोग रेलिंग के सहारे खड़े हुए थे। इसी दौरान रेलिंग टूट गई। जिसकी वजह से रेलिंग के सहारे खड़े लोग नीचे खड़े लोगों के ऊपर गिर पड़े। इस घटना के कारण वहां भगदड़ मच गई।
कुछ लोग एक दूसरे के नीचे दबे लोगों को उठाने में जुट गए। इस बीच सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। बताया जाता है कि घटना में चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
What's Your Reaction?