आरोपी प्राचार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय शक्तियों पर रोक लगाएं- स्टाफ क्लब

आगरा कालेज स्टाफ क्लब ने मंडलायुक्त को पत्र लिखकर आरोपी प्राचार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय शक्तियों पर रोक लगाने तथा उनके सहयोगियों द्वारा विलोपित किए दस्तावेजों को सुरक्षित किसी की अभिरक्षा में रखवाने की मांग की है।

Oct 8, 2024 - 14:38
 0  200
आरोपी प्राचार्य  की प्रशासनिक एवं वित्तीय शक्तियों पर रोक लगाएं- स्टाफ क्लब


आगरा। आगरा कालेज स्टाफ क्लब ने मंडलायुक्त से कालेज के प्राचार्य डा. अनुराग शुक्ला  की प्रशासनिक एवं वित्तीय  शक्तियां समाप्त करने तथा कालेज के दस्तावेजों और फाइलों को उनकी अभिरक्षा से सुरक्षित कालेज में भिजवाने की मांग की है। 

स्टाफ क्लब के सचिव डा. विजय कुमार सिंह ने मंडलायुक्त को लिखे पत्र में पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। 
पत्र में कहा गया है कि जैसा कि आपको विदित है डा. शुक्ला को आगरा कालेज प्रबंध समिति एवं उच्च शिक्षा विभाग शासन द्वारा की गई जांच में कूटरचित दस्तावेजों से नियुक्ति पाने एवं कालेज में करोड़ों की वित्तीय अनियमितताएं करने का दोषी पाया गया है। 

प्रबंध समिति के सदस्य द्वारा न्यायालय में दायर वाद पर डा. शुक्ला के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 
डा. शुक्ला लगातार अनुपस्थित रह कर पुलिस को जांच में सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। 

महाविद्यालय के सूत्रों और समाचारपत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि प्राचार्य के करीबियों में  प्राचार्य कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज व फाइलों को विलोपित कर दिया है। ऐसा प्राचार्य की संलिप्तता के बगैर संभव नहीं है।

कालेज में लाखों रुपये खर्च कर सुरक्षा के लिए कैमरे लगवाए गए हैं किंतु पिछले दो दिन का कैमरे का डाटा डिलीट कर दिया गया है। 


क्लब ने विलोपित दस्तावेजों को प्रबंध समित के किसी सदस्य अथवा मंडलायुक्त द्वारा नामित किसी व्यक्ति के पास सुरक्षित रखवाने तथा प्राचार्य के धन आहरण के अधिकार पर रोक लगाने की मांग की है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow