आइस्का ने दिल्ली में कराया बुजुर्गों को रैंप वॉक

दिल्ली। अकेलेपन की वजह से शारीरिक और मानसिक समस्याओं से जूझ रहे वरिष्ठजनों की देखभाल तथा उत्थान को अपने दृष्टि-केंद्र में रखकर गत वर्ष गठित की गई आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे (AISCA) की दिल्ली एनसीआर में शाखा भी स्थापित हो चुकी है।

Sep 17, 2024 - 15:32
 0  29
आइस्का ने दिल्ली में कराया बुजुर्गों को रैंप वॉक
दिल्ली में आयोजित बुजुर्गों के रैम्प वाक के दौरान ली गई सामूहिक तस्वीर।


 दिल्ली एनसीआर शाखा द्वारा वन-डे-फ़न-डे रूप में आयोजित “परस्पर सद्भाव मिलन“ कार्यक्रम में बुजुर्गों ने खूब एंजॉय किया आदित्य मेघा मॉल, कड़कड़डुमा दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्ण उपस्थिति दी। 

माँ सरस्वती-वंदना से प्रारंभ हुआ यह आयोजन लगभग चार घंटे तक चला। कार्यक्रमों की श्रृंखला में तंबोला-खेल,  रैंप-वाक/फ़ैशन-शो, सामूहिक नृत्य में सभी पुरुषों व महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

एसोसिएशन की दिल्ली शाखा की कोर कमेटी सदस्य डा. सुभाष ढींगरा, शकीला पुणे, योगेन्द्र सिंह, डा. सलमा, बलवंत सिंह, चन्द्रकान्त पाराशर, राज सिंह ने प्रतियोगिता विजेताओं को ट्राफ़ी व उपहार प्रदान किए।

विजेताओं के नाम हैं- मिस्टर आईस्का- रोशन नरूला वृंदावन, श्रीमती आईस्का -नम्रता पाराशर,  लीला शर्मा बेस्ट परफ़ॉर्मर फैशन शो, कौसर बेस्ट प्रेजेंटेशन।

74 वर्षीय गोविन्द शर्मा  की उत्साहपूर्ण सहभागिता को देखते हुए उन्हें लाइफ़ टाइम एचीवमेंट पारितोषिक दिया गया। सभी सदस्यों को डा. सुभाष ढींगरा व श्रीमति शकीला द्वारा संस्था की आगामी गतिविधियों के बारे में बताया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow