सरसों के खेतों में वाकई में दिखी वसंत बहार, फलियां आ चुकी थीं
वसंत पंचमी पर सरसों के वसंती खेत केवल फिल्मी गीतों की कल्पना भर है क्योंकि वसंत के समय तो सरसों की फसल फलियों से लदी होती थी, लेकिन इस पर मौसम के बदलाव ने वाकई वसंत पर सरसों के खेतों को वासंती बहार में बदल दिया है।
आगरा। वसंत पंचमी के माहौल में सरसों पर ये जबरदस्त वसंती बहार भले ही आंखों के लिए सुखकर लगती हो, लेकिन वसंत पंचमी पर सरसों के वसंती खेत केवल फिल्मों के गीतों की ही कल्पना है। यथार्थ में तो वसंत पंचमी आते-आते सरसों की फसल फली में बदल जाती है।
अभी दस दिन पहले हुई बरसात और फिर तेज धूप ने सरसों की पैदावार पर संकट पैदा कर दिया है। बरसात होते समय सरसों की फसल पर फूल की फ़लियां बनने की प्रक्रिया चल रही थी। हालांकि ये समय सरसों की फसल में पानी लगाने के लिए उपयुक्त होता है, पर पानी के साथ ठंड गायब होने और तेज धूप से सरसों के फूल पुनः विकसित हो गए हैं, वो भी पहले से बहुत ज्यादा।
फोटो वाले खेत के सारे फूल फलियों में बदल चुके थे लेकिन आज कमाल की वसंती बहार दिख रही है। अब सारी उर्वरा शक्ति को ये नए सिरे से आये फूल ले जाएंगे और सरसों की पैदावार बहुत कमजोर रह जायेगी।