तेज रफ्तार ट्रक ने युवती को कुचला, चालक पुलिस हिरासत में
आगरा। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक 20 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई में आज रात करीब साढ़े सात बजे यह हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि नुनिहाई रोड पर रामद्वारा के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। स्कूटी गिर गई और युवती ट्रक के नीचे आ गई। ट्रक के पहिए युवती के ऊपर से निकल गए। मौके पर ही युवती की मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और उन्होंने ट्रक चालक को पकड़ लिया। युवती की शिनाख्त ट्रांस यमुना कालोनी फेस-2 अग्रसेन पुरम निवासी 20 साल की शवनम उर्फ शिवानी के रूप में हुई है। सूचना पर मृतका के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
What's Your Reaction?