जैन दादाबाड़ी में बांटे गए पांच सौ मरीजों को चश्मे  

आगरा। जैन दादाबाड़ी में विगत 12 दिसंबर को आयोजित किए नेत्र चिकित्सा शिविर में आंखों का परीक्षण कराने वाले मरीजों को आज चश्मों का वितरण किया गया। जैन दादाबाड़ी में ही यह कार्यक्रम हुआ, जिसमें लगभग पांच सौ मरीजों को चश्मे प्रदान किए गए।

Dec 16, 2024 - 21:36
 0
जैन दादाबाड़ी में बांटे गए पांच सौ मरीजों को चश्मे   
जैन दादाबाड़ी में सोमवार को मरीजों को चश्मा वितरण करते जितेंद्र चौहान, संदेश जैन आदि।  

यह शिविर जैन जागृति महिला मंडल की ओर से आयोजित किया गया था। शिविर में 1200 मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ था, जिसमें से लगभग सौ मरीजों को मोतियाबिंद के ऒपरेशन के लिए चयनित किया गया था। शिविर के दौरान ही मरीजों को बता दिया गया था कि 16 दिसंबर को चश्मों का वितरण होगा।

 

जैन दादाबाड़ी में हुए चश्मा वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में लायंस इंटरनेशनल के पूर्व डाइरेक्टर जितेंद्र चौहान मौजूद रहे। श्री चौहान ने जैन जागृति मंडल के इस सेवा कार्य को सराहा और आगे भी ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों के रूप में राजीव कुमार जैन और संदेश जैन ने भी मरीजों को चश्मे बांटे।

 

कार्यक्रम में सुलेखा सुराना, सुमित्रा सुराना, संगीता सकलेचा और सरिता सुराना ने भी मरीजों को चश्मे बांटे। अशोक जैन और राजीव चपलावत व्यवस्थाएं संभाल रहे थे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor