सम्मेलन और संगोष्ठी के लिए शिक्षकों को 12 नवंबर का विशेष अवकाश
आगरा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के 12 नवंबर को होने वाले जिला सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को जिला विद्यालय निरीक्षक 2 ने विशेष अवकाश घोषित किया है।
महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर देवी सिंह नरवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्तावित जिला सम्मेलन तथा शैक्षिक संगोष्ठी की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी क्रम में उनके नेतृत्व में विद्यालय निरीक्षक-दो विश्व प्रताप सिंह से मिले शिष्टमंडल ने सम्मेलन के लिए प्रावधान के अनुसार शिक्षकों के लिए 12 नवंबर को विशेष अवकाश की मांग की, जिसे उन्होंने तत्काल स्वीकार कर लिया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने विशेष आकस्मिक अवकाश संबंधी पत्र भी जारी कर दिया है। शिष्टमंडल में महासंघ के जिला संरक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश शर्मा, जिला प्रभारी गिरीश त्यागी, संघर्ष समिति के जिला संयोजक मनोज कुमार, जिला महामंत्री डॉक्टर दुष्यंत कुमार सिंह तथा जिला कोषाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल शामिल थे।
What's Your Reaction?