चिराग यूथ फाउंडेशन ने प्रमुख लोगों को आगरा रत्न अवार्ड्स से किया सम्मानित

आगरा। सामाजिक संस्था चिराग यूथ फाउंडेशन द्वारा आज शहर के कई प्रमुख लोगों को आगरा रत्न अवार्ड् 2024 से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम पंचकुइया स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में आयोजित किया गया।

Dec 29, 2024 - 21:22
 0
चिराग यूथ फाउंडेशन ने प्रमुख लोगों को आगरा रत्न अवार्ड्स से किया सम्मानित


इस समारोह में समाजसेवा में नरेश पारस और टीम सहयोग संस्था, पत्रकारिता में वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नंदन गुप्ता, शिक्षा में आर.बी द्विवेदी और डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय, चिकित्सा में बालरोग विशेषज्ञ डॉ निखिल चतुर्वेदी और विंग कमांडर मनीष शर्मा, खेल के क्षेत्र में भारतीय क्रिकेटर ध्रुव जुरैल और दिव्यांग क्रिकेट जनक हारून राशिद,नारी शक्ति में रितु गोयल और स्वेता अस्थाना और प्रकृति प्रेम में अनिल गोयल ,गौ प्रेमी में गौशाला समिति बल्केश्वर और लव यू जिंदगी फाउंडेशन और कला एवं संस्कृति में संगीत कला केंद्र आगरा और महंत योगेश पुरी और व्यापारी वर्ग में अर्जुनदीप सिंह मग्गो को सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा वीरता  सम्मान से पुलिसकर्मी हेमंत कुमार बंशी, पंचम सिंह, गजेंद्र शर्मा और बाह की मोहिनी गोस्वामी को सम्मानित किया गया। आराम सिंह गुर्जर को नई सोच सम्मान और सुंदरी राठौर और बाल कलाकार रुतबा आहूजा को राइजिंग स्टार ऑफ सिटी सम्मान से सम्मानित किया गया।

 आईपीएस मयंक तिवारी, केन्द्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल, कुलपति प्रो आशु रानी,जितेंद्र चौहान, न्यायाधीश श्रुति सारस्वत, डॉ नरेन्द्र मल्होत्रा और महंत योगेश पुरी ने विभूतियों को मोमेंटो और अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी,एड.सुनील शर्मा,महेंद्र खंडेलवाल, रोहिताश्व श्रीवास्तव,वंदना सिंह और अंजलि दीक्षित ने शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  आगरा रत्न अवॉर्ड्स 2024 कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को कुछ देर मौन रहकर श्रद्धांजलि भी दी गई। केन्द्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल, कुलपति प्रो आशु रानी,जितेंद्र चौहान व महंत योगेश पुरी ने कहा कि शहर में लोगो को स्वास्थ्य सेवायें देने के लिए चाहे रक्तदान शिविर हो या निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हो या शहर में धर्मार्थ होम्योपैथी क्लीनिक की स्थापना जैसी समाजसेवा में संस्था का प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहा है। न्यायाधीश श्रुति सारस्वत, डॉ नरेन्द्र मल्होत्रा और रोहिताश्व श्रीवास्तव ने कहा संस्था द्वारा आयोजित आगरा रत्न अवार्ड्स समारोह से आगरा की और भी प्रतिभाओ को प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में समाज के लिए कार्य करके अपने शहर और माता पिता का नाम रोशन करेंगी ।

इससे पहले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल, विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रो आशु रानी,समाजसेवी जितेंद्र चौहान,महंत योगेश पुरी,दिल्ली हाइकोर्ट न्यायाधीश श्रुति सारस्वत,राहुल चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन श्रुति सिन्हा ने किया ।कार्यक्रम में आचार्य राहुल रावत और उनके शिष्यों द्वारा मंत्र उच्चारण शुरुआत की गई। गायक चंचल उपाध्याय ,प्रिया वडेरा,अंशु शर्मा और श्रेया शर्मा ने गायन में और स्लम स्टार एकेडमी के बच्चों द्वारा समूह नृत्य और नीरज अग्रवाल द्वारा हास्य व्यंग्य में प्रस्तुति दी। इस मौके पर मौजूद रहे महामंत्री रोहित वडेरा, पर्यावरणविद चंद्रशेखर शर्मा, नरेंद्र कुमार वडेरा, ए के त्रिपाठी,के लाल त्रिलोकानी,वीरेंद्र सिंह मेदतवाल,संजय शर्मा,विकास गुप्ता राम सिया, दीपेश जैन,पार्षद हेमन्त प्रजापति,नीरज कांत,अनुज खण्डेलवाल,मनोज उपाध्याय, डॉ अनुरंजन भारद्वाज,अंकुर जैन,गौरव अग्रवाल,लिल्ली गोयल,विनोद शर्मा,अनुराग मिश्रा,सुशांत कंसल,धीरज वर्मा,अमित शर्मा,सीमा शर्मा,प्रतीक कथूरिया,अरिहंत जैन, हिमांशु गुप्ता, भास्कर भूषण जैन,दिनेश नोतनानी,अमित रामवानी,कुमार गुरु कपूर ।
                   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow