फुंकी आतिशबाजी से अचानक निकली चिंगारी, दो बच्चे बुरी तरह झुलसे 

आगरा। बारात में चली आतिशबाजी के अवशेष अचानक फट जाने से दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए। एक बच्चे का चेहरा भी झुलस गया है। दोनों बच्चों को उपचार के लिए आगरा ज़िला चिकित्सालय लाया गया है। मामला बाह क्षेत्र है। 

Nov 25, 2024 - 15:40
 0
फुंकी आतिशबाजी से अचानक निकली चिंगारी, दो बच्चे बुरी तरह झुलसे 
बाह स्थित चिकित्सा केंद्र में इलाज कराता झुलसा हुआ बच्चा।

बाह के मोहल्ला सुनरट्‌टी में रविवार रात को बारात में चली आतिशबाजी को देखने के लिए 14 साल का मोहम्मद अनस और 12 वर्षीय अनश पहुंचे। बारात के आगे निकल जाने के बाद आतिशबाजी में कुछ पटाखे बिना जले रह गए थे, उन्हें इन दोनों बच्चों ने उठा लिया। पटाखे उठाते ही उनमें से चिंगारी निकलने लगी। इससे दोनों बच्चों के चेहरे व शरीर झुलस गया।

दोनों बच्चों को परिवार वालों ने तत्काल  बाह स्थित चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद आगरा के लिए रेफर कर दिया। केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि दोनों बच्चों की हालत स्थिर है। उन्हें और बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor