जगमग जनकपुरी श्रीराम के स्वागत को आतुर

आगरा। हर तरफ जगमगाती रोशनी और वातावरण में गूंजती रामायण की भक्तिमय चौपाइयों तथा लहराते भगवा ध्वज। भगवान राम के स्वागत में मिथिलानगरी राममय हो चुकी है। जहां देखो भगवान के भक्ति के रंग बिखरे नजर आते हैं। सिया को ब्याहने आने वाले श्रीराम के स्वागत की तैयारियां हैं।

Sep 28, 2024 - 21:24
 0  232
जगमग जनकपुरी श्रीराम के स्वागत को आतुर

कहीं आकर्षक झांकियां तो कहीं जनक महल को निहारते श्रद्धालु। आज श्रीजनकपुरी महोत्सव का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और श्रीफल फोड़कर किया। संस्कार पाठशाला भोगीपुरा के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। 

समुन्द्र मंथन, झूला झूलते राधा-कृष्ण, अशोक वाटिका में श्रीराम की मुद्रा लेकर पहुंचे हनुमान जी और सीता स्वयंवर की आकर्षक झांकियां हर श्रद्धालु को कुछ देर ठहरने के लिए विवश कर रही हैं।

जनक महल का जगमग रोशनी से नहाया विहंगम और सुन्दर दृश्य हर किसी को लुभा रहा है। मानो त्रेता की मिथिला नगरी में प्रवेश कर लिया हो। 
  
उद्घाटन के अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, संयोजक गौरव राजावत, राहुल चतुर्वेदी, हेमन्त भोजवानी, अनुराग उपाध्याय, महामंत्री मुनेन्द्र जादौन, मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा, निशांत चतुर्वेदी, प्रमोद सिंह, राहुल सागर, मनोज वर्मा, सचिन गर्ग, संजय अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल, सतीश शर्मा, विवेक शर्मा, सौरभ वर्मा आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor