भाजपा सांसद की कथित मटन पार्टी की चुनाव आयोग से शिकायत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के भदोही से भाजपा सांसद विनोद कुमार बिंद के कार्यालय में कथित तौर मटन पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बीजेपी सांसद की पार्टी में बोटी न मिलने पर मारपीट की भी बात सामने आई। इसी बीच अब चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से बीजेपी सांसद विनोद कुमार बिंद की इस पार्टी को लेकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत की है।

Nov 17, 2024 - 12:41
 0  24
भाजपा सांसद की कथित मटन पार्टी की चुनाव आयोग से शिकायत

 

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने बीजेपी सांसद विनोद कुमार बिंद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से शिकायत की है और दावा किया है कि बीजेपी सांसद के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सपा सांसद ने कहा कि शिकायत में कहा गया है कि इस तरह की पार्टी का आयोजन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, जो उपचुनाव के कारण लागू है।

हालांकि बीजेपी सांसद विनोद कुमार बिंद ने मटन पार्टी के आरोपों से इनकार किया है। जब उनसे इस मटन पार्टी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे कार्यालय में ऐसी कोई घटना नहीं हुई। अगर वास्तव में ऐसा हुआ होता तो मैं किसी भी पार्टी और किसी भी घटना की बात स्वीकार करता। जब उनसे कहा कि इस वीडियो के लेकर वह कहीं शिकायत करेंगे तो उन्होंने कहा, फिलहाल मेरा बेटा ठीक नहीं है। वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती है और उसकी सर्जरी होनी है, इसलिए मैं इन चीजों पर ध्यान नहीं दे रहा हूं।

विनोद कुमार बिंद मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा सीट से 2022 में निषाद पार्टी के टिकट पर विधायक बने थे। फिर 2024 में उन्होंने भदोही सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज की। उनके सांसद बनने के बाद मंझवा सीट खाली हुई और इस सीट पर उपचुनाव होना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow