सोनू मटका पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया
मेरठ। हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर सोनू मटका आज सुबह मेरठ जिले में हुई मुठभेड के दौरान पुलिस की गोली से ढेर हो गया। सोनू मटका विगत 31 अक्तूबर को दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक कारोबारी परिवार में चाचा-भतीजे की हत्या के बाद चर्चाओं में आया था। दिल्ली के अलावा यूपी पुलिस को भी इसकी तलाश थी।
![सोनू मटका पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया](https://www.aurguru.com/uploads/images/202412/image_870x_675d344e50c0e.jpg)
-मेरठ में दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़, बाबा हाशिम गैंग का शार्प शूटर था
मूल रूप से यूपी के बागपत जिले का निवासी सोनू मटका पर हत्या और डकैती के दर्जन भर से अधिक मुकदमे उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दर्ज थे। वह कई सालों से क्राइम की दुनिया में था। वर्तमान में हाशिम बाबा गैंग के लिए काम कर रहा था।
मुठभेड़ आज सुबह मेरठ के टीपीनगर इलाके में हुई। दिल्ली पुलिस ने मेरठ के टीपी नगर में इसके पहुंचने की जानकारी जुटाई थी। दिल्ली पुलिस ने यूपी एसटीएफ से सम्पर्क साधा। उधर से दिल्ली पुलिस और इधर से यूपी एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से निर्धारित जगह पर सोनू मटका को घेर लिया। वह यहां बाइक के साथ था और किसी के आने का इंतजार कर रहा था।
पुलिस के घेरने पर सोनू मटका ने सरेंडर करने के बजाय गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जवाब में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और यूपी एसटीएफ द्वारा चलाई गई गोलियों से सोनू मटका गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषत कर दिया गया। सोनू के पास से दो पिस्तौलें भी बरामद हुई, जिनमें एक 32 बोर तथा दूसरी 30 बोर की है। कुछ जिंदा कारतूस भी मिले।
What's Your Reaction?
![like](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/wow.png)