सांसद चाहर की वजह से सोनिया का घर सालों बाद होगा रौशन
आगरा। फतेहपुरसीकरी के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार चाहर द्वारा दक्षिणांचल कार्यालय परिसर में लगाई गई जन चौपाल से एक ओर जहां ग्रामीण क्षेत्र के तमाम उन लोगों को राहत मिली है, जिनके कनेक्शन विद्युत विभाग धड़ाधड़ काटे जा रहा था। दूसरी ओर इस चौपाल के जरिए ऐसी गरीब महिलाओं के घर भी रौशन हो गए हैं, जिनके घरों में अंधेरा छाया रहता था।
सांसद चाहर ने बीते कल एक ऐसी महिला का 24 हजार का विद्युत बिल अपने पास से जमा कराया था, जिसका पति नहीं है। यह महिला बड़ी उम्मीद लेकर जन चौपाल में पहुंची थी। सोच रही थी कि उसका बिजली बकाया माफ हो जाएगा, लेकिन ऐसा तो हो नहीं सकता था। यह महिला बिल भरने की स्थिति में नहीं थी। उसकी लाचारी देख सांसद चाहर आगे आए थे और इसका बिल अपनी जेब से भर दिया। यह महिला सांसद को दुआएं देते हुए जन चौपाल से खुशी-खुशी लौटी।
जन चौपाल के दूसरे दिन भी ऐसी ही एक महिला सांसद चाहर की शरण में पहुंची जिसके घर में पिछले कई सालों से लाइट नहीं है। यह महिला सांसद चाहर के चुनाव क्षेत्र की भी नहीं थी। सोनिया निषाद नामक यह महिला नुनिहाई में पंचायती चबूतरा के पास रहती है। उसका पति सनी बेलदारी करता है।
सोनिया निषाद के घर की बिजली कई साल पहले बकायेदारी में काट दी गई थी। डीवीवीएनएल और टोरंट पॊवर का 64522 रुपये का बिल नहीं चुका पा रही थी। सालों से बगैर बिजली के वह और उसका परिवार रह रहे थे। सोनिया ने सांसद चाहर से फरियाद की और यह भी बताया कि वह बिल नहीं चुका पाएगी। पति के शराब पीने की शिकायत भी उसने की।
बकाया का अमाउंट बड़ा था। सांसद चाहर सोनिया की व्यथा सुनकर व्यथित थे। फिर उन्होंने तय किया कि उसका बकाया चुकाकर घर में बिजली की आपूर्ति सुचारू कराएंगे। सांसद ने पहले तो सोनिया निषाद के पति को बुलाकर उससे कहा कि अगर वह शराब न पीने का वचन दे तो वे बिल जमा करा देंगे। पति सनी ने वचन दिया कि वह ऐसा ही करेगा।
इसके बाद सांसद ने सोनिया निषाद का बिल अदा करने के लिए अपनी ओर से 20 हजार रुपये दिए। पनवारी के चौधरी यशपाल सिंह ने 24 हजार रुपये, भाजपा नेता पं. उमेश सैंथिया और पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा ने दस-दस हजार रुपये का योगदान देकर सोनिया निषाद का बकाया क्लीयर करा दिया।
सोनिया और उसके पति को भरोसा नहीं हो पा रहा था कि उसका बकाया बिल अदा हो चुका है और कल से उसके घर में बिजली की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। जन चौपाल में आते समय सोनिया अपनी बेबसी पर रो रही थी जबकि बिल अदा होने के बाद उसकी आंखों में खुशी के आंसू थे। वह सांसद चाहर को बार-बार दुआएं दे रही थी। विद्युत विभाग ने कल सोनिया का कनेक्शन जोड़ने का वचन दिया है।
What's Your Reaction?