पिता से नाराज बेटे ने किया सुसाइड, तमंचे से मारी गोली
आगरा। ईदगाह स्थित फायर सर्विस स्टेशन में बने सरकारी क्वार्टर में रहने वाले 10 वीं के एक छात्र ने पिता की डांट से नाराज होकर तमंचे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बाद में परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर इटावा चले गए।
![पिता से नाराज बेटे ने किया सुसाइड, तमंचे से मारी गोली](https://www.aurguru.com/uploads/images/202412/image_870x_67518d175cbf3.jpg)
छात्र के पिता मुन्ना लाल फायर सर्विस स्टेशन में कार्यरत हैं। वह अपने परिवार के साथ स्टेशन में बने क्वाटर की तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर बी-17 में रहते हैं। उनके तीन बेटी और एक बेटा अभिनव था। अभिनव आगरा के शिवालिक पब्लिक स्कूल में 10 वीं क्लास में पढ़ता था।
जानकारी के अनुसार बाप-बेटे के बीच किसी को ऑनलाइन 2 हजार रुपए भेजे जाने पर कहासुनी हो गई थी। बेटे का कहना था कि उसने दिल्ली में रहने वाली बड़ी बहन को रुपए ट्रांसफर किए हैं पर पिता को बेटे की बात सही नहीं लग रही थी। पिता के ड्यूटी पर जाने के बाद अभिनव ने बुधवार की रात घर के कमरे में तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज सुनकर मां और बहनें कमरे में आईं। साथ ही आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। परिजन बेटे को तत्काल एसएन इमरजेंसी ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर नाई की मंडी पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है।
What's Your Reaction?
![like](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.aurguru.com/assets/img/reactions/wow.png)