आज की कुछ अन्य खबरें, रतन टाटा की सेहत को लेकर उड़ी थी अफवाह, बीरभूम में कोयला खदान में विस्फोट में पांच मजदूरों की मौत, दलित के घर खाना बनाया राहुल गांधी ने

मुंबई। जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने अपनी तबियत खराब होने की खबर को अफवाह बताया है और उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपनी सेहत का अपडेट दिया है। टाटा संस के चेयरमैन ऐमिरेट्स रतन टाटा की आयु 86 वर्ष है और उन्होंने कहा है कि वो केवल अपनी उम्र संबधी स्वास्थ्य दिक्कतों के कारण रेगुलर चेकअप के लिए गए थे।

Oct 7, 2024 - 15:04
 0  14
आज की कुछ अन्य खबरें, रतन टाटा की सेहत को लेकर उड़ी थी अफवाह, बीरभूम में कोयला खदान में विस्फोट में पांच मजदूरों की मौत, दलित के घर खाना बनाया राहुल गांधी ने
आज की कुछ अन्य खबरें, रतन टाटा की सेहत को लेकर उड़ी थी अफवाह, बीरभूम में कोयला खदान में विस्फोट में पांच मजदूरों की मौत, दलित के घर खाना बनाया राहुल गांधी ने


खबरें आई थीं कि रतन टाटा को आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनको ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कत हो रही हैं। हालांकि रतन टाटा ने अपने एक्स हैंडल पर खुद पोस्ट करके इस बात  को गलत बताया है। उन्होंने लिखा कि वो उनकी सेहत को लेकर फैल रही खबरों से अनजान नहीं हैं और वो सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि ये खबरें गलत हैं। वो फिलहाल मेडिकल चेक-अप्स के लिए अस्पताल में भर्ती हैं और उम्र से जुड़ी सामान्य दिक्कतों और स्थिति के लिए ही अस्पताल गए थे। 

दलित के घर खाना बनाया राहुल गांधी ने
मुंबई। महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अजय तुकाराम सनदे और अंजना तुकाराम सनदे के घर खाना खाने पहुंचे। इस दौरान राहुल ने रसोई में खाना बनाने में भी अपना हाथ आजमाया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो भी शेयर किया। इसमें देखा जा सकता है कि खाना खाते वक्त राहुल गांधी कहते हैं कि वे ज्यादा मिर्ची नहीं खाते। इस दौरान वह कहते दिख रहे हैं, कितनी मिर्ची डाल दी खाने में।

राहुल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दलित के किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। जैसा शाहू पटोले जी ने कहा कि दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता। वो क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ, मैंने अजय तुकाराम सनदे जी और अंजना तुकाराम सनदे जी के साथ एक दोपहर बिताई। राहुल ने कहा कि  उन्होंने कोल्हापुर महाराष्ट्र में मुझे अपने घर सम्मान के साथ बुलाकर रसोई में हाथ बंटाने का मौका दिया। हमने मिलकर चने के साग की सब्जी और बैंगन के साथ तुवर दाल बनाई। पटोले जी और सनदे परिवार के जाति और भेदभाव के निजी अनुभवों पर बात करते हुए हमने दलित खानपान के प्रति जागरूकता की कमी और इस संस्कृति के डॉक्यूमेंटेशन के महत्व पर चर्चा की।


बीरभूम में कोयला खदान में विस्फोट में पांच मजदूरों की मौत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बड़ा मामला सामने आया है। बीरभूम के खोराशोल ब्लॉक के वादुलिया में कोयला खदान में विस्फोट हो गया है। आज हुए हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई। कई अन्य वर्कर घायल हो गए। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। सभी को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। बाकियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार हुए बाकी लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। गांव में एक प्राइवेट कोयल खदान में ब्लास्टिंग के दौरान हादसा हो गया। शुरुआत में धमाके के बाद खदान ढह गई। इसके चलते यह हादसा ज्यादा खतरनाक हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow