नहीं मान रहे कुछ कारोबारी, 17 टन प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर ली नगर निगम ने
आगरा। लगता है कि शहर के कुछ कारोबारियों ने जिद पकड़ रखी है कि भले ही प्रतिबंध लगा हो, वे पालीथिन का कारोबार बंद नहीं करेंगे। नगर निगम ऐसे कारोबारियों के खिलाफ समय- समय पर एक्शन ले रहा है, पर पालीथिन की बिक्री और प्रयोग बंद नहीं हो रहा। शुक्रवार को नगर निगम ने एक कारोबारी की 17 कुंटल पालीथिन जब्त की है।
त्योहार पर प्रतिबंधित सिंगिल यूज प्लास्टिक को भारी मात्रा में पॉलीथिन माफिया बाजार में झोंकने की फिराक में है। वहीं नगर निगम प्रशासन पॉलीथिन माफिया की कमर तोड़ने का हर संभव प्रयास कर रहा हैं । गुरुवार को ही प्रवर्तन दल ने एक गोदाम पर छापा मारकर लगभग 17 टन पॉलीथिन बरामद की है। इस पॉलीथिन को आगरा के अलावा आसपास के जिलों में भेजने की तैयारी चल रही थी।
निगम प्रशासन को जानकारी मिली थी कि बेलनगंज दरेसी बाराभई गली स्थित एक गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन स्टोर कर बाजार में झोंकने की तैयारी हो रही है। इस नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता और पशुकल्याण अधिकारी डा. अजय सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने गोदाम पर छापा मारा।
नगर निगम की टीम को देखकर गोदाम पर बैठे दीपेश कुमार ने भागने की कोशिश की लेकिन नगर निगम प्रवर्तन दल की मुस्तैदी के चलते वह भाग नहीं सका। इसके बाद गोदाम बोरों में पैक पॉलीथिन को प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिया गया। पकड़ी गई पॉलीथिन को वाहनों से नगर निगम लाया जा रहा है।
देर रात तक पॉलिथीन जब्त करने की कार्रवाई जारी थी। इस पॉलीथिन को डिस्ट्राय करा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में सिंगिल यूज प्लास्टिक उत्पादन और प्रयोग पर रोक लगा रखी है।
What's Your Reaction?