गुजरात में अपराध कर आगरा में छिपा बैठा था सॊफ्टवेयर इंजीनियर, दबोचा गया  

आगरा। एसटीएफ ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है, जिसने अपनी प्रेमिका को 25 लाख रुपये देने के लिए गुजरात में अपने ही रिश्तेदार के बेटे का अपहरण किया था। 30 लाख की फिरौती मांगी। बाद में अपहृत किशोर की हत्या का प्रयास किया। मरा समझकर झाड़ी में फेंक आया और गुजरात से आगरा भाग आया। गुजरात पुलिस के इनपुट पर आगरा एसटीएफ ने शहबाज खान को दबोच लिया है।

Dec 28, 2024 - 09:08
 0
गुजरात में अपराध कर आगरा में छिपा बैठा था सॊफ्टवेयर इंजीनियर, दबोचा गया   
आरोपी शहबाज, जिसे आगरा में जगदीशपुरा इलाके से पकड़ा गया।

- शहबाज ने प्रेमिका की डिमांड पूरी करने के लिए बलसाड में रिश्तेदार के बेटे का अपहरण किया था

 -बाद में किशोर की हत्या का प्रयास किया, मरा समझकर झाड़ियों में फेंक आया था

 

हैरानी की बात यह है कि आरोपी शहबाज सॊफ्टवेयर इंजीनियर है और मुंबई में रहता है। शहबाज ने गुजरात के बलसाड में अपने एक रिश्तेदार के बेटे आफाक को किडनैप कर एक फैक्ट्री में रखा। इसके बाद परिवारीजनों से 30 लाख की फिरौती मांगी गई। उधर परिजनों ने गुजरात पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। इससे शहबाज को लगा कि वह पकड़ा जा सकता है, इसलिए उसने अपह्रत किशोर का गला दबाया और आफाक को मरा हुआ समझकर फैक्ट्री के पास ही झाड़ियों में फेंका और वहां से भागकर आगरा आ गया।

 

उधर जिस आफाक को शहबाज मृत समझ रहा था, वह जीवित था। बलसाड में कुछ लोगों ने किशोर को झाड़ियों में पड़े देखा। किशोर को भी बाद में होश आ गया और उसने घर पहुंचकर सारी बात परिवारीजनों को बताई। परिवारीजनों ने पुलिस को शहबाज के बारे में सूचना दी।

 

गुजरात पुलिस ने मोबाइल से शहबाज की लोकेशन देखी तो आगरा में मिली। आगरा पुलिस से सम्पर्क साधा गया। अंततः थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में छिपे बैठे शहबाज को एसटीएफ ने ढूंढ़ निकाला। गुजरात पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor