चमोली में बर्फ से अब तक 50 श्रमिक निकाले जा चुके, चार की मौत

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर बीते कल ग्लेशियर टूटने से बर्फ के नीचे दबे 55 मजदूरों में से 50 को निकाल लिया गया है, जिनमें से चार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। अभी पांच और मजदूरों को बर्फ के नीचे से निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है।

Mar 1, 2025 - 14:13
 0
चमोली में बर्फ से अब तक 50 श्रमिक निकाले जा चुके, चार की मौत

-शेष पांच मजदूरों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी

हाईवे पर काम करते समय एक ग्लेशियर के टूटने से काम करते मजदूर बर्फ के पहाड़ के नीचे दब गये थे। तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिए गये थे। बीआरओ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमों ने कल शाम तक 47 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया था।

रात में बचाव कार्य रोकना पड़ा था क्योंकि इसमें बहुत परेशानी आ रही थी। आज सुबह फिर से काम शुरू किया गया और तीन और मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस प्रकार अब तक 50 मजदूर निकाले जा चुके हैं। अभी छह श्रमिक बर्फ के नीचे दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं।

रेस्क्यू किए गए श्रमिकों सेना के जोशीमठ में बेस कैंप स्थित अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। अस्पताल में चार मजदूरों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बचाव और राहत कार्यों पर बराबर नजर बनाए हुए हैं।

अब तक बचाए गए श्रमिकों को आर्मी बेस कैंप में ही इलाज दिया जा रहा है क्योंकि भारी बर्फबारी के कारण हेलीकॊप्टर उड़ नहीं पा रहे हैं, इसलिए इन श्रमिकों को एम्स ऋषिकेश तक पहुंचाने में दिक्कत आ रही है।

SP_Singh AURGURU Editor