स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों में ठोका शतक, भारत की सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बनीं
राजकोट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने वन डे में सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर का रिकॊर्ड अपने नाम कर लिया। स्मृति ने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए 70 रनों में शतक बना लिया जबकि पारी में उन्होंने 80 गेंदों पर 135 रन बनाए।
-आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 435 रन का बड़ा स्कोर बनाया, यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन वन डे मैच की इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज जीत चुकी है। आज के बड़े स्कोर को देखकर लग रहा है कि भारतीय टीम इस मैच को भी जीत जाएगी।
What's Your Reaction?