महाकुम्भ में 62 करोड़ आ चुके, दुनिया में कहीं ऐसा नहीं हुआ- योगी

आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज के युवा जॉब क्रिएटर हैं। पिछली सरकारों पर युवाओं का भरोसा नहीं था। विपक्ष की सोच सिर्फ नेगेटिव है। हमने युवाओं को मौका दिया है और वे अब उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आ रही है। टेक्नोलॊजी के उपयोग का कुंभ में काफ़ी फ़ायदा हुआ है। महाकुंभ का प्रेम, महाकुंभ में जाकर ही देखने को मिलता है।

Feb 23, 2025 - 14:41
 0
महाकुम्भ में 62 करोड़ आ चुके, दुनिया में कहीं ऐसा नहीं हुआ- योगी
होटल अमर विलास पैलेस में आयोजित यूनिकॊर्न कंपनियों के कॊन्क्लेव में बोलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

 -आगरा के अमर विलास पैलेस में आयोजित यूनिकॉर्न कंपनीज के कॉन्क्लेव का उदघाटन किया सीएम योगी ने

- आज के युवा जॊब क्रिएटर, पिछली सरकारों को इन पर भरोसा नहीं था, विपक्ष की सोच नेगेटिव, बोले सीएम

मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ होटल अमर विलास पैलेस में आयोजित यूनिकॊर्न कंपनियों के कॉन्क्लेव में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि  प्रयागराज महाकुम्भ में अभी तक 62 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं और यह सिलसिला अभी जारी है। दुनिया के अंदर किसी भी आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में कभी लोग नहीं जुटे।

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में हमने 28 हजार से ज्यादा लोगों को "डिजिटल खोया-पाया केंद्र" के माध्यम से उनके परिवार से मिलवाया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि महाकुंभ में हजारों लोग मारे गए हैं मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि हजारों मारे नहीं गए हैं, हजारों को उनके परिवार से मिलवाया गया है। सही बात तो यह है कि उनकी (खरगे) दृष्टि ही नकारात्मक है।

महाकुम्भ में मौनी अमावस्या वाले दिन हादसे का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भगदड़ की घटना में कुछ लोगों की दुखद मौत हो जाती है। एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ की घटना में एक व्यक्ति को लेकर उसके परिवार ने मान लिया था कि उसकी मौत हो चुकी है, लेकिन वो मरा नहीं था महाकुम्भ में भंडारा खाने में मस्त था 13वें दिन परिवार में उसकी तेहरवीं की तैयारी चल रही थी और वो व्यक्ति उसी दिन ई-रिक्क्षा से अपने घर पहुंच जाता है घर वाले उसको देख कर हैरान थे। ये व्यक्ति महाकुंभ में मस्त था।

उन्होंने कहा कि दुनिया में अपने नवाचार से डिजिटल अर्थव्यवस्था में लोहा मनवा चुके 100 यूनिकॊर्न आज आगरा में आए हुए हैं।

ताजमहल से चंद कदमों की दूरी पर स्थित होटल अमर विलास पैलेस में यूनिकॊर्न कंपनियों के कॉन्क्लेव की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। आईएनसी-42 और ग्रिफिन रीट्रीट संस्था की ओर से ये आयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में एरिन कैपिटल, ओयो, बोट, लाइव स्पेस, इंडिया मार्ट जैसे स्टार्टअप के संस्थापक व सह संस्थापक आदि शामिल हो रहे हैं, जो भविष्य में डिजिटल अर्थव्यवस्था पर मंथन करेंगे।

SP_Singh AURGURU Editor