कैंटर में 66 पशु ठूंस-ठूंस कर भर रखे थे, पुलिस ने मुक्त कराए
आगरा। थाना शमशाबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कटान को जा रही पशुओं से लदी एक कैंटर गाड़ी को पकड़ लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कैंटर गाड़ी में बड़ी संख्या में पशु अवैध रूप से ले जाए जा रहे हैं। हैरानी की बात यह थी कि एक कैंटर गाड़ी में 66 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे।
-शमसाबाद पुलिस ने की कार्रवाई, अवैध कटाने के लिए ले जाए जा रहे थे
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आगरा रोड पर घेराबंदी की और कैंटर गाड़ी को रोक लिया। जब पुलिस ने गाड़ी की जांच की, तो पता चला कि इसमें भूसे की तरह 66 पशु भरे हुए थे।
पुलिस ने कैंटर गाड़ी के साथ दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गाड़ी से सभी 66 पशुओं को मुक्त करा दिया है।
What's Your Reaction?