अवार्ड्स के साथ छठवें ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म का समापन
आगरा। ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं डा. आंबेडकर विवि के आईटीएचएम के संयुक्त बैनर तले हुए छठवें ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का सोमवार को अवार्ड सेरेमनी के साथ समापन हो गया। अभिनेता हेमंत पाण्डेय को लाइफटाइम दादा साहेब सम्मान दिया गया। प्रसिद्ध सिंगर शंकर साहनी को महाकवि सूरदास कला रत्न लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया।
-अभिनेता हेमंत पाण्डेय को लाइफटाइम दादा साहेब सम्मान, प्रसिद्ध सिंगर शंकर साहनी को महाकवि सूरदास कला रत्न लाइफटाइम अवार्ड दिया गया
फ़िल्म फेस्टिवल के अंतिम और तीसरे दिन फिल्मों के सुबह के सेशन का उद्घाटन प्रो. यूएन शुक्ला, अरविन्द गुप्ता, ललितेश यदा, जीडी गोयनका के प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ, तपन ग्रुप के सुरेश चंद गर्ग, श्री रत्न मुनि जैन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल वशिष्ठ, समाजसेवी केशव अग्रवाल और फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया।
सुबह के सत्र में माय रेडियो माय लाइफ, सोंचम्पा, एकलव्य, सैल्यूट, हेल्प योरसेल्फ, सेकंड इंनिन्हस, शेतकरी आदि फिल्मों को लोगों ने पसंद किया।
दूसरे सत्र में क्लोज़िंग फ़िल्म "द सीक्रेट ऑफ़ देवकाली" थी। मुंबई से आई इस फ़िल्म ने धमाल मचा दिया। बेहतरीन कहानी एवं वीएफएक्स और अच्छे अभिनय ने लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इससे पहले 1 स्त्री की कहानी और ब्लैक सारी गीत ने समा बांध दिया।
फिल्मों के प्रदर्शन का सिलसिला थमने के बाद अवार्ड्स देने का सिलसिला शुरू हुआ। इस सत्र में दुर्गा सांस्कृतिक कला केंद्र के कलाकारों ने एक के बाद एक नृत्य प्रस्तुत करके एक अलग ही माहौल बना दिया। पोंडिचेरी से आए फ्रांस के रघुनाथ मानेंट ने नृत्य के माध्यम से लोगों को अपनी सीट से उठकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इस बीच अवार्ड्स का सिलसिला भी चलता रहा। मुख्य आकर्षण प्रख्यात सिंगर परफॉर्मेंर शंकर साहनी थे, जिनका शिव महामंत्र दुनिया में तहलका मचा रहा है। उन्होंने फिल्म मेकर्स को अवार्ड्स प्रदान किए।
इन्हें दिए गए अवार्ड्स
अजय प्रकाश, आगरा के निशिराज, कपिल सिद्धार्थ के अलावा बेस्ट स्टोरी कोटा राजस्थान, प्लान क्या है, झूठी नंबर 1, एकलव्य मुंबई, यशवर्धन, केएस सोनी, शिव मिश्रा, युवराज पाराशर, आशीष शुक्ला पुणे राजेंद्र दमाम, सोन चंपा इटावा, साहेब की किताब, पल्लवी महाजन, लाल बत्ती ज़िन्दगी, तुषार खन्ना, एक कहानी स्त्री की, रक्षाबंधन सावन चौहान, हेल्प योरसेल्फ, उत्कर्ष चतुर्वेदी, बैक तू पोंडिचेरी, रघुनाथ मानेंट, बेस्ट डीओपी अवार्ड द स्प्रिचुलाइजेशन ऑफ़ जैफ बॉयद स्विट्ज़रलैंड, नेहा सोनी, सीक्रेट ऑफ़ देवकाली, नागेंद्र वी सिंह, बेस्ट एक्टर नीरज चौहान।
टीवी पर्सनालिटी के लिए जया सिंह को अवार्ड दिया गया। फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने देश दुनिया से आए फिल्मेकर्स का धन्यवाद किया और अगले वर्ष को न्योता दिया।
What's Your Reaction?