नगर निगम के छह कर अधिकारी, कर अधीक्षक और राजस्व निरीक्षक इधर से उधर भेजे गए
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर निगम के दो-दो कर अधिकारियों, कर अधीक्षकों और राजस्व निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल कर दिया है।
कर अधिकारी अवधेश कुमार को जोनल अधिकारी लोहामंडी से वर्तमान दायित्व के साथ हरीपर्वत जोन के जोनल अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। कर अधिकारी चंद्रपाल सिंह को जोनल अधिकारी ताजगंज से आईजीआरएस सेल का प्रभारी बनाया गया है।
कर अधीक्षक अक्षय कुमार को जोनल अधिकारी हरीपर्वत जोन के पद से हटाकर इसी जोन में कर अधीक्षक के पद पर भेजा गया है। कर अधीक्षक गजेंद्र सिंह को कर अधीक्षक हरीपर्वत जोन से ताजगंज का जोनल अधिकारी बनाया गया है।
राजस्व निरीक्षक मनीलाल गौतम को राजस्व निरीक्षक हरीपर्वत जोन से ताजगंज जोन में इसी पद पर भेजा गया है। राजस्व निरीक्षक प्रदीप भास्कर ताजगंज जोन के राजस्व निरीक्षक पद से इसी पद पर हरीपर्वत जोन में भेजे गए हैं।
What's Your Reaction?