सम्भल हिंसा में सांसद बर्क से पूछताछ करेगी एसआईटी, दिल्ली जाएगी टीम

सम्भल। सम्भल में हुई हिंसा की जांच कर रही एसआईटी के रडार पर अब सम्भल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क आ गये हैं। पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस जारी किया गया है, जिसे तामील कराने के लिए पुलिस दिल्ली जाने की तैयारी में है।

Mar 25, 2025 - 19:58
 0
सम्भल हिंसा में सांसद बर्क से पूछताछ करेगी एसआईटी, दिल्ली जाएगी टीम

संसत्र सत्र के चलते सांसद बर्क इन दिनों दिल्ली में हैं। 

एसआईटी अपना नोटिस रिसीव कराने के लिए आज सांसद बर्क के सम्भल स्थित आवास पर भी गई थी, लेकिन वहां किसी के मौजूद न मिलने पर पुलिस वापस लौट आई थी। इसी क्रम में अब दिल्ली जाकर नोटिस तामील कराने की तैयारी है। 

ज्ञातव्य है कि पिछले महीनों में सम्भल में हुई हिंसा के बाद प्रेस को कई वक्तव्य दिए थे। हिंसा के इस मामले में पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे में सांसद बर्क भी नामजद हैं। अब पुलिस इसी सिलसिले में उनसे पूछताछ करना चाहती है। 

बता दें कि सांसद बर्क अब चौतरफा घिरते जा रहे हैं। सम्भल स्थित उनके आवास में भी अवैध निर्माण का आरोप लगा है। विगत दिवस सरकारी टीम ने उनके घर पर पहुंचकर सड़क से लेकर घर तक नापतौल की थी। माना जा रहा है कि बर्क का अवैध निर्माण आने वाले दिनों में ध्वस्त किया जा सकता है।