श्रीकृष्ण लीला में गूंजे गायक मोहन शर्मा के स्वर 

आगरा। काली कमली वाला मेरा यार है… मुख मोड़ न लेना सांवरिया…, वो सांस न आए श्याम मुझे जो याद तुम्हारी लाए न…जैसे भजनों की गूंज से वाटरवर्क्स स्थित गौशाला परिसर भक्तिभाव की लहर से सराबोर हो उठा। 

Nov 17, 2024 - 23:19
 0  38
श्रीकृष्ण लीला में गूंजे गायक मोहन शर्मा के स्वर 
श्री कृष्ण लीला में मोहन शर्मा के भजनों पर नृत्य करते श्रद्धालुजन।

− श्रीकृष्ण लीला शताब्दी वर्ष महोत्सव के 13 वें दिन हुआ भजन संध्या का आयोजन

− वाटरवर्क्स स्थित गौशाला में चल रही है श्रीकृष्ण लीला, सोमवार को हवन के साथ होगा समापन

श्रीकृष्ण लीला समिति के तत्वावधान में चल रहे श्रीकृष्ण लीला शताब्दी वर्ष महोत्सव के अंतर्गत भव्य दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रीराधा कृष्ण के स्वरूपों की आरती कर विशिष्ट अतिथि गजेंद्र शर्मा, समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महामंत्री विजय रोहतगी, लीला संयोजक शेखर गोयल, मनोज बंसल, विष्णु अग्रवाल, पीके मोदी, अशोक गोयल, संजय गोयल चेली, संजय गर्ग, केसी अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, राजेंद्र गर्ग, डीके चौधरी, आशु रोहतगी, कैलाश खन्ना, विनीत सिंघल, राकेश गर्ग, महंत अनंत उपाध्याय, अनूप गोयल आदि सदस्यों ने भजन संध्या का शुभारंभ किया। 

14 दिवसीय श्री कृष्ण लीला आयोजन में विशेष सहयोग एवं व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देने के लिए सिविल डिफेंस के सदस्यों को आभार सहित प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

टी सीरीज के सुप्रसिद्ध भजन गायक मोहन शर्मा ने अपनी भक्तिरसमय वाणी से श्रीकृष्ण लीला स्थल को गोकुल धाम बना दिया। उन्होंने सर्वप्रथम किशोरी जू के चरणों में नमन कर स्वरांजलि अर्पित की। करुणामयी कृष्णप्रिया भव पार लगा देना…भजन से हरेक के भटकते मन को ठहराव दिया और श्रद्धाभाव को जागृत किया। इसके बाद सांवरिया ले चल पल्लीपार… सब सौंप दिया इस जीवन का हर भार तुम्हारे चरणों में….भजनों को स्वर जब दिए तो उपस्थित हर श्रद्धालु जहां था वहीं झूमने लगा और सजल नेत्रों से अपने इष्ट का स्मरण करने लगा। मोहन शर्मा ने जैसे ही अपने सर्वाधिक लोकप्रिय भजन तुझे सांवरे किसी दिन फूलों से तोलना है…जैसे ही अपने मुक्त कंठ से शुरु किया वैसे ही भक्तिभाव की बयार से चल गयी। 

हाथों को उपर उठाए और तालियां बजाते भक्त साज की भांति साथ दे रहे थे। देर रात तक भजन संध्या का जनसमूह ने आनंद लिया। श्रीकृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे हवन पूजन के साथ लीला महोत्सव का समापन होगा।

फोटो, कैप्शन− वाटरवर्क्स स्थित गौशाला में चल रही श्रीकृष्ण लीला के मंच पर भजन प्रस्तुति देते गायक मोहन शर्मा। दूसरे चित्र में भक्तिभाव में झूमते श्रीकृष्ण लीला समिति के सदस्य एवं भक्त।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor