शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को समर्पित होगी गायक अनूप जलोटा की भजन संध्या 

आगरा। अमर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की प्रथम पुण्य स्मृति में एक एसी शाम सजाई जा रही है, जिसमें ईश्वर भक्ति के साथ देशभक्ति की अनुपम धारा भी प्रवाहित होगी। जय हिंद और वंदे मातरम के साथ-साथ जय श्रीराम और राधे-राधे की गूंज भी होगी। इस आयोजन को अनूठा बनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

Nov 19, 2024 - 19:34
Nov 19, 2024 - 20:02
 0
शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को समर्पित होगी गायक अनूप जलोटा की भजन संध्या 
शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के बलिदान दिवस पर 22 नवंबर को होने वाली भजन संध्या की जानकारी देते भारत विकास परिषद के पदाधिकारी।

-22 नवंबर को सूरसदन में बहेगी देशभक्ति और ईशभक्ति की सुमधुर धारा 

शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता स्मृति संस्थान फाउंडेशन द्वारा 22 नवंबर को शाम 6.30 बजे से सूरसदन प्रेक्षागृह में 'एक शाम बलिदान के नाम' शीर्षक से एक "भजन संध्या" का आयोजन किया जा रहा है।  

होटल मोती पैलेस में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि ताजगंज निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और जिला शासकीय अधिवक्ता बसंत गुप्ता के सुपुत्र कैप्टन शुभम गुप्ता पिछले वर्ष 22 नवंबर को राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। 

कैप्टन का पार्थिव शरीर 24 नवंबर को आगरा पहुंचा था। उनकी अंतिम यात्रा में पूरा शहर उमड़ पड़ा था। कैप्टन शुभम गुप्ता के बलिदान के प्रथम स्मृति दिवस पर भजन संध्या 'एक शाम बलिदान के नाम' का आयोजन सूरसदन में किया जा रहा है। 

इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहेंगे विख्यात भजन गायक अनूप जलोटा, जिन्हें भजन सम्राट की उपाधि तो मिली ही है, वर्ष 2012 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी अलंकृत किया जा चुका है। अनूप जलोटा देश-विदेश में अपनी गायकी से लाखों श्रोताओं का दिल जीत चुके हैं।

कार्यक्रम के लिए किसी भी प्रकार के प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं, न कोई टिकट है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर श्रोता सीट ग्रहण कर सकेंगे। आयोजन की व्यवस्था भारत विकास परिषद, आगरा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। 

पत्रकार वार्ता में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा, राष्ट्रीय प्रकल्प चेयरमैन डॉ. केशव दत्त गुप्ता, राष्ट्रीय प्रकल्प सदस्य एडवोकेट बसंत गुप्ता, क्षेत्रीय सचिव प्रमोद सिंघल व हरि नारायण चतुर्वेदी, क्षेत्रीय दायित्वधारी सोमदेव सारस्वत, प्रांतीय संरक्षक विनय सिंघल, डॉ. कैलाश सारस्वत, मुख्य मार्गदर्शक वीरेंद्र सिंघल, विनय सिंह, मार्गदर्शक रवि शिवहरे, प्रांतीय अध्यक्ष उमेश बंसल की मौजूदगी रही।

अन्य उपस्थित लोगों में विवेक अग्रवाल, टीटू गोयल, मुकेश मित्तल व अजय शिवहरे, धर्मगोपाल मित्तल, श्रीमती नीलिमा शर्मा, चंद्रवीर सिंह, प्रशांत अग्रवाल, तपन अग्रवाल, नेम कुमार जैन, अखिलेश भटनागर, राजेश गोयल, मनोज अग्रवाल (पोली भाई) प्रमुख थे।

SP_Singh AURGURU Editor