15 स्कूलों की डांस प्रतियोगिता में सिम्पकिन्स के विद्यार्थियों ने बाजी मारी 

आगरा। होली पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल्स के 46 वें वर्ष में प्रवेश करने पर आज सेक्टर चार आवास विकास कॉलोनी स्थित होली पब्लिक जूनियर कॉलेज के सभागार में स्वर्गीय हरेश तोमर अंतर्विद्यालयी समूह नृत्य चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें नगर के 15 स्कूलों के 180 छात्रों ने प्रतिभाग लिया।

Nov 30, 2024 - 19:21
Nov 30, 2024 - 19:53
 0
15 स्कूलों की डांस प्रतियोगिता में सिम्पकिन्स के विद्यार्थियों ने बाजी मारी 
होली पब्लिक स्कूल में शनिवार को हुई डांस प्रतियोगिता में परफार्म करते विभिन्न स्कूलों के बच्चे।

-होली पब्लिक स्कूल के सभागार में हुई प्रतियोगिता में 15 स्कूलों की टीमों  ने लिया हिस्सा 

कार्यक्रम के जज कत्थक एवं गायन की स्पेशलिस्ट वंदना यादव ,श्रेयांक तोमर, शिवम ओझा थे। शुभारंभ ग्रुप के चेयरमैन संजय तोमर, को-चेयरपर्सन राधा तोमर, डायरेक्टर शम्मी तोमर, को-डायरेक्टर शिविका तोमर , नरेंद्र पाल सिंह, प्रधानाचार्य सोनिका चौहान  ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया ।

नृत्य की थीम थी " रेट्रो द आर्ट ऑफ मोशन"। अन्य स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने जमकर अपनी-अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियां दीं। विजेता स्कूलों में प्रथम सिम्पकिन्स स्कूल,  द्वितीय आर्मी पब्लिक स्कूल, तृतीय  सेंट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल , प्रथम सांत्वना पुरुस्कार डॉ.एम. पी. एस.वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय सांत्वना पुरस्कार  पुलिस मॉडर्न सेकेंडरी स्कूल ने जीता। 

मेजबान होली पब्लिक जूनियर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी धमाकेदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को अभिभूत कर दिया। इस दौरान कोरियोग्राफर सौरभ निमल की प्रमुख भूमिका रही।स्टेज सज्जा में लगे ड्राइंग के शिक्षकों में  तापस कुशवाह,शिल्पी जैन, एवं भानु प्रिया ने अभूतपूर्व कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका अग्रवाल एवं स्वेता उप्रेती ने किया। 

इस दौरान सिटी कॉआर्डिनेटर ऋचा शर्मा ,  कॉआर्डिनेटर ज्योति  शर्मा , होली पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी प्रधानाचार्य एवं होली पब्लिक जूनियर कॉलेज के समस्त स्टाफ  की भी मौजूदगी रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor