कमला हैरिस को राष्ट्रपति बना दें बाइडन- सिमंस
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से हारने के बाद कमला हैरिस के समर्थक काफी निराश हैं। ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा पार करके कमला हैरिस को मात दी थी। हालांकि, अब कमला हैरिस के टीम के पूर्व कर्मचारी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से पद से इस्तीफा देने की मांग की है। कमला हैरिस के टीम के पूर्व इंफोर्मेशन डायरेक्टर जमाल सिमंस की ये मांग ऐसे समय पर सामने आई है, जब चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में मात्र दो महीने का समय बचा हुआ है।
दरअसल, कमला हैरिस के टीम के पूर्व इंफोर्मेशन डायरेक्टर जमाल सिमंस ने रविवार को एक टॉक शो में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बाइडेन अब अपना इस्तीफा देकर कमला हैरिस को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनाएं। हालांकि कमला हैरिस का यह कार्यकाल बहुत ही थोड़े समय के लिए ही होगा।
जमाल सिमंस ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि जो बाइडेन अपने कार्यकाल में अद्भुत रहे हैं, लेकिन उन्हें एक आखिरी वादा पूरा करना चाहिए और समय को देखते हुए बदलाव की ओर अपना कदम बढ़ाना चाहिए।
पूर्व इंफोर्मेशन डायरेक्टर जमाल सिमंस ने कहा कि जो बाइडेन राष्ट्रपति पद से अगले 30 दिनों में इस्तीफा दे सकते हैं और कमला हैरिस को संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बना सकते हैं। यह हम डेमोक्रेट्स के काम करने के तरीके को बदलने का समय है।
जमाल सिमंस ने कहा कि अपने पद से इस्तीफा देकर कमला हैरिस को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनाना फिलहाल जो बाइडेन के नियंत्रण में हैं। अगर उन्होंने ऐसा किया तो इससे जो बाइडेन का आखिरी वादा पूरा हो जाएगा और कमला हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका की 47वीं और पहली महिला राष्ट्रपति बन जाएंगी।
What's Your Reaction?