चांदी कारोबारी की हड़पी थी चांदी, अब पुलिस ने दबोच लिया, माल भी बरामद
आगरा। थाना हरीपर्वत पुलिस ने एक चांदी व्यापारी द्वारा दी गई 17.200 किलोग्राम सफेद धातु (चांदी) को गबन करने के आरोप में दो अभियुक्तों, राहुल और मनीष को गिरफ्तार किया है।
6 अक्टूबर 2024 को एक चांदी व्यापारी ने थाना हरीपर्वत में शिकायत दर्ज कराई कि उसने 5 अक्टूबर को 17 किलो 259 ग्राम चांदी कारीगर राहुल और मनीष को आभूषण बनाने के लिए दी थी। लेकिन दोनों ने चांदी वापस नहीं की और उसे गबन कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
पुलिस टीम ने 8 अक्टूबर 2024 को क्षेत्र में गश्त करते हुए मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को टीपी नगर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 17.200 किलोग्राम चांदी (जिसकी अनुमानित कीमत 12.5 लाख रुपये है) और एक स्कूटी बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान राहुल और मनीष ने बताया कि उन्होंने चांदी व्यापारी से पायल बनाने के लिए चांदी का कच्चा माल लिया था, जिसे उन्हें उसी दिन शाम को वापस करना था। राहुल ने कहा कि उसके पिता के कैंसर के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी, जबकि मनीष नशे का आदी है और उस पर कर्ज था, जिससे दोनों के मन में लालच आ गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
- राहुल पुत्र बच्चू सिंह निवासी: मोती कटरा, पुलिस चौकी वाली गली, थाना एमएम गेट, जनपद आगरा।
- 2. मनीष पुत्र मुकेश निवासी: मोती कटरा, सब्जी मंडी, थाना एमएम गेट, जनपद आगरा।
What's Your Reaction?