आंदोलित किसान नेता और प्रशासन के बीच सहमति के संकेत

आगरा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर का अनशन 27वें दिन जारी है, जो सहकारिता विभाग में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। सीडीओ ऒफिस पर किसानों के धरने का आज 29वां दिन था।

Jan 16, 2025 - 21:25
 0
आंदोलित किसान नेता और प्रशासन के बीच सहमति के संकेत
सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीडीओ ऒफिस पर धरना देते किसान।

-सहकारी समितियों के गोदामों में निर्माण संबंधी घपलों में कार्यवाही के लिए 27 दिन से अनशन पर हैं श्याम सिंह चाहर

इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, कृषि उप निदेशक पुरूषोतम मिश्रा और जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने किसान नेता चाहर से मुलाकात कर उन्हें समझाया। उनकी मांगों पर भी सहमति के आसार बनने लगे हैं। 

किसान नेता श्याम सिंह चाहर का आरोप है कि सहकारिता विभाग में पांच करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है। दोषी सहायक निबंधक सहकारी समितियां के खिलाफ कार्रवाई होने के कारण उन्हें अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है।

इस बीच वह जांच रिपोर्ट भी सामने आ गई है जो सहकारी समितियों के गोदामों में निर्माण पर कथित घोटाले से संबंधित है। अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता द्वारा की गई इस जांच में एआर कॉपरेटिव और अन्य अधिकारी फंसते नजर आ रहे हुए हैं

उधर किसान नेता श्याम सिंह चाहर को तबीयत खराब होने पर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था डॉक्टरों ने उन्हें अब छुट्टी दे दी है और वे अस्पताल से सीधे धरना स्थल विकास भवन जा पहुंचे

अधिवक्ता अजय चाहर, वरुण कुमार गौतम और अवधेश सोलंकी ने आज धरनास्थल पर पहुंचकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर को पूर्ण सहयोग का वायदा किया और कहा कि वे अन्याय नहीं होने देंगे

किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि सहकारी समितियों के 21 गोदामों के निर्माण की सप्लीमेंट्री जांच का पूरा खुलासा किया जाना चाहिए और घोटाले के दोषियों पर एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए

इस मामले में कई अन्य लोगों ने भी अपना समर्थन दिया, जिनमें चंदवीर सिंह, अतुल सिरोही, भगत प्रधान, रणवीर सिंह, महेश चाहर, तेजेंद्र सिंह, आनंद सिंह चाहर, पुष्पेंद्र सिंह चाहर, सतेंद्र सिंह गौतम, सत्यपाल धाकरे, कुशल पाल पुंडीर, नौशाद, अजीत सिसोदिया, मोहन सिंह चाहर, प्रदीप कुमार फौजदार, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, नागेंद्र फौजी, राजेश कुमार, राज कुमार महतव सिंह चाहर, केबल सिंह बघेल, मनोज कुमार, पूरण सिंह परहार, रामू चौधरी, छीतरिया सिंह, रामेश्वर सिंह तोमर, हाकिम सिंह, बांकेलाल, रामप्रकाश चाहर, वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र चाहर, नाथूराम, रामनिवास, देशराज सिंह चाहर और राम सिंह शामिल हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor