श्याम सिंह चाहर का अनशन जारी, 21 से मां भी भूख हड़ताल पर
आगरा। जिले की सहकारी समितियों के गोदामों में निर्माण कार्यों के नाम पर हुए घपले समेत कुछ अन्य मांगों को लेकर अनशन कर रहे किसान नेता श्याम सिंह चाहर और प्रशासन एक माह बाद भी उसी जगह खड़े हैं जहां से इस आंदोलन की शुरुआत हुई थी। चाहर की मांग है कि दोषी एआर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो, लेकिन प्रशासन इसे पूरा नहीं कर पा रहा।
प्रायः हर रोज की तरह एडीएम सिटी अनूप कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान रविवार को भी अस्पताल में श्याम सिंह चाहर से मिले और उन्हें अनशन खत्म करने के लिए कहा, लेकिन किसान नेता ने साफ शब्दों में कह दिया कि पहले दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाए। किसान नेता के दो टूक जवाब के बाद अधिकारी लौट गए।
इस बीच, श्याम सिंह चाहर की 85 वर्षीय मां मुक्ता देवी ने अस्पताल आकर किसानों का हौसला बढ़ायॆ। उन्होंने एलान किया है कि किसानों की जायज मांगों के लिए बुधवार 21 जनवरी से विकास भवन पर भूख हड़ताल करेंगी।
रालोद नेता महेश जाटव ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला हॉस्पिटल में किसान नेता श्याम सिंह चाहर से मिलकर उनकी हालत की जानकारी ली और उन्हें समर्थन देने की घोषणा की। महेश जाटव ने बताया कि कल रालोद नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से किसानों की मांगों से अवगत कराएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं और उन्हें पूरा करने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए।
किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि सीडीओ ऒफिस पर चल रहे धरने में मुख्य रूप से राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन नेता वीरेंद्र सिंह इंदौलिया, सहकारी समिति संचालक श्रीमती सरोज चाहर, सत्यवीर सिंह चाहर, अरविंद चौधरी, प्रदीप शर्मा, छीतरिया, रामू चौधरी, सुरेंद्र सिंह, बबलू कुमार, विशम्बर सिंह, विनोद फौजदार, लाखन सिंह, महेश फौजदार, जितेंद्र रावत, देवेंद्र, दीपू चाहर, खजान सिंह भगौर, विवेक सविता आदि किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?