न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल का खेलना संदिग्ध

बंगलुरू। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए तैयार है। 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। गिल टेस्ट में भारत के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करते हैं। चेतेश्वर पुजारा के ड्रॉप होने के बाद से वह इस नंबर पर खेल रहे हैं।

Oct 15, 2024 - 18:45
 0  26
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल का खेलना संदिग्ध

शुभमन गिल के गर्दन और कंधे में दर्द की शिकायत है। सोमवार को गिल ने टीम मैनेजमेंट को इस तकलीफ के बारे में बताया। चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में नाबाद 119 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उन्होंने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 39 रनों की तेज पारी खेली थी, जिसे भारत ने दो दिन से भी कम समय में जीत लिया था।

शुभमन गिल के खेलने पर फैसला मैच से पहले किया जाएगा। भारतीय टीम के पास अभी नंबर-3 पर उनकी जगह लेने का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में गिल नहीं खेलते हैं तो केएल राहुल को ऊपर भेजा जा सकता है। वह टेस्ट में ओपनर रहे हैं। वहीं सरफराज खान या ध्रुव जुरेल को मिडिल ऑर्डर में खिलाने का विकल्प रहेगा। वहीं अक्षर पटेल भी नंबर-5 या 6 पर बैटिंग कर सकते हैं। टेस्ट में उनका बल्ले से शानदार रिकॉर्ड भी है।

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि परिस्थितियों का आकलन करने के बाद प्लेइंग इलेवन पर फैसला लिया जाएगा। कप्तान ने कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिच कवर के नीचे थी। परिस्थितियां के हिसाब से टीम संयोजन तय की जाएगी। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर खिलाए थे। चेन्नई और कानपुर की पिचें पूरी तरह से स्पिन के अनुकूल नहीं थीं और तेज गेंदबाजों के लिए भी उनमें कुछ न कुछ था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor