श्रीश्याम आस्था परिवार ने रचाई श्याम नाम की मेहंदी, सजेगा भव्य कीर्तन दरबार

आगरा। मन में आस्था की हिलोरें और हाथाें में सजी श्याम नाम की मेहंदी, मुख पर स्वतः ही तेज ला रही थी। सोमवार को श्रीश्याम आस्था परिवार आगरा(खाटूधाम) द्वारा आयोजित होने जा रहे श्रीश्याम तीज महोत्सव से पूर्व रविवार को श्याम नाम की मेहंदी, कीर्तन दरकार एवं श्याम कथा संग प्रसादी का आयोजन किया गया।

Nov 3, 2024 - 21:37
 0  38
श्रीश्याम आस्था परिवार ने रचाई श्याम नाम की मेहंदी, सजेगा भव्य कीर्तन दरबार
पुष्पांजलि अपार्टमेंट, प्रताप नगर में श्याम नाम की मेहंदी लगवाते श्रीश्याम आस्था परिवार के सदस्य।

प्रताप नगर स्थित पुष्पांजलि अपार्टमेंट में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजा और संस्था के सभी सदस्यों ने श्याम नाम की मेहंदी लगवाकर शगुन किया। इस अवसर पर श्याम कीर्तन की स्वर लहरी भी गूंजी और भक्तों ने श्याम कथा का रसपान करते हुए प्रसादी ग्रहण की। 

अध्यक्ष राहुल बंसल और उपाध्यक्ष अजय बंसल ने बताया कि सोमवार 4 नवंबर को 12 घंटे का अखंड कीर्तन दरबार लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन में सजाया जाएगा। संरक्षक वीरेन्द्र मेड़तवाल ने बताया कि संस्था द्वारा ये 12 वां वार्षिकोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न शहरों के प्रसिद्ध भजन गायक प्रस्तुति देंगे और प्रभु इच्छा तक प्रसादी का आनंद भक्त उठाएंगे। बाबा के दिव्य दरबार में पुष्प एवं इत्र की वर्षा होगी। 

कोषाध्यक्ष संजय मित्तल, महामंत्री शुभम और उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि श्याम कीर्तन अखाड़े में शीतल पांडे(दिल्ली), मनोज शर्मा (ग्वालियर), इशिता शर्मा (पलवल), अंजली द्विवेदी (बरेली), मारुति नंदन (बरेली), अंकित गोयल (दिल्ली) और शिवम वर्मा (कानपुर) भजन प्रस्तुति देंगे। 

मीडिया प्रभारी सुमित मित्तल और विपिन मित्तल ने कहा कि श्याम रसोइ में हजारों भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था रहेगी। आयोजन की व्यवस्था अमित अग्रवाल, दिव्य मेडतवाल, यश जैसवाल, आयुश जैन, राजीव तिवारी, रोहित अग्रवाल, श्याम अग्रवाल आदि संभाल रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor