श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव: श्रीखाटू श्याम मंदिर में हुई फूलों की होली
आगरा। फूलों की मार कुछ यूं पड़ी की भीग गया तन मन, रंग गुलाल का था चढ़ा लेकिन जीवन हो गया भक्ति से पावन…ये मनोभाव मन में उमड़ते रहे और हजारों भक्त होलिका दहन से पूर्व खाटू नरेश के दर पर आशीर्वाद पाने पहुंचते रहे।

− श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव का कल होगा समापन
− शुक्रवार को जयपुर के राजघराने की तर्ज पर होगी गुलाल के गोटों से होली
जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में चल रहे श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को फूलों की होली खेली गयी। सवा मन फूलों की वर्षा कर भक्तों को आनंदित किया गया। श्याम सेवक परिवार समिति की ओर से फूलों की होली की सेवा रही। बाबा का श्रंगार दिनेश चंद्र अग्रवाल की ओर से और पोशाक सेवा श्रीश्याम प्रेमी मोरवी नंदन ग्रुप की ओर से रही।
अलौकिक श्रंगार से श्रंगारित श्याम बाबा की छवि निहारने की होड़ सी भक्तों में लगी रही। व्यवस्थाएं मंदिर ट्रस्ट सदस्य दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल आदि ने संभालीं।
अनूप गोयल, सोनू गर्ग, राजा पुरोहित और मोनू सिंघल ने होली के धमार गाकर भक्तों को भाव विभाेर कर दिया। मंदिर परिसर से बाहर भी भक्तों का रेला जहां था वहीं झूमने लगा।
आज होगी गुलाल के गोटों से होली
जयपुर राज घराने की 400 वर्ष पुरानी गुलाल के गोटों से होली खेलने की परंपरा को आगरा में जीवंत करते हुए शुक्रवार को मंदिर परिसर में ये होली खेली जाएगी। सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक मंदिर परिसर में गुलाल गोटे की होली का आयोजन होगा। गुलाल गोटे पूरी तरह से प्राकृतिक और इको फ्रेंडली होते हैं, जिसके रंगों का दुष्प्रभाव नहीं होता।