श्रीरामलीला कमेटी ने हेल्प आगरा को दी ईको एंबुलेंस

आगरा। श्री रामलीला कमेटी ने आज शहर की समाजसेवी संस्था हेल्प आगरा को एक एंबुलेंस भेंट की। खास बात यह है कि यह एंबुलेंस इको फ्रेंडली है। इसी के साथ हेल्प आगरा के बेड़े में एक और एंबुलेंस जुड़ गई है।

Nov 4, 2024 - 22:41
 0  72
 श्रीरामलीला कमेटी ने हेल्प आगरा को दी ईको एंबुलेंस
श्री रामलीला कमेटी की ओर से हेल्प आगरा को भेंट की गई एंबुलेंस की चाबी डॉक्टर आर एस पारीक को सौंपते रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह एवं अन्य।

रामलीला मैदान स्थित श्रीराम हनुमान मंदिर में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर आर एस पारीक को रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों ने एम्बुलेंस की चाबी सौंपी। बाद में डॉक्टर पारीक की ओर से यह चाबी हेल्प आगरा के पूर्व अध्यक्ष रामशरण मित्तल, अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, महामंत्री गौतम सेठ, पूर्व महासचिन किशन कुमार अग्रवाल आदि को सौंप दी गई।

इस मौके पर मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, उद्यमी रंजना बंसल, जगदीश प्रसाद बागला, रामलीला में राजा दशरथ की भूमिका में रहे संतोष शर्मा, डीजीसी बसंत गुप्ता एडवोकेट, श्रीराम लीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी और हेल्प आगरा के सभी पदाधिकारी तथा शहर गणमान्य लोग की मौजूदगी उल्लेखनीय थी।

हेल्प आगरा के महामंत्री गौतम सेठ ने श्रीराम लीला कमेटी का आभार जताया और संस्था के सेवा प्रकल्पों के बारे में बताया। 

डीजीसी बसंत गुप्ता ने बताया कि 22 नवंबर को उनके पुत्र कैप्टन शुभम गुप्ता के शहादत दिवस पर सूरसदन में शाम भजन संध्या होगी। इसी दिन कैप्टन शुभम गुप्ता की  मूर्ति का अनावरण भी होगा।

श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने इस साल के रामलीला के आयोजन की जानकारी दी और सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor