इंटर स्कूल टीटी में श्री राम सेंटेनियल, डीपीएस, गायत्री पब्लिक स्कूल विजेता

आगरा। शारदा वर्ल्ड स्कूल, कीठम में एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) अंतर-विद्यालयी साहित्यिक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में अन्तर्विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता बालिका वर्ग, एवं बालक वर्ग के लिए निर्धारित की गई। जिसमें 2 स्कूलों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले विशिष्ट अतिश्रियों में एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, जॉइंट सेक्रेटरी टीएस राणा, एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल ऑफ आगरा के मनीष गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार तिवारी, कैम्ब्रिज प्रधानाचार्या आरती खुराना एवं उप प्रधानाचार्या नीना राठौर ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के विशिष्ट सदस्यों द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया।

Oct 21, 2024 - 22:42
 0  22
इंटर स्कूल टीटी में श्री राम सेंटेनियल, डीपीएस, गायत्री पब्लिक स्कूल विजेता

विद्यालय प्रधानाचार्य एवं कैम्ब्रिज की प्रधानाचार्या आरती खुराना ने सभी अतिथियों और एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत विद्यालय प्रतीक चिह्न प्रदान कर किया। इस दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल की समृद्ध विरासत का जश्न मनाते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जिससे माहौल और भी सौम्य और प्रेरणादायक हो गया, जिसके पश्चात स्वागत गीत और एक पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन किया गया। 

आयोजन की शुरुआत सुबह 8:30 बजे प्रतिभागियों के पंजीकरण के साथ हुई। अत्यधिक योग्य निर्णायक मंडल जिसके अंतर्गत गौरव राठौर (एम्पायर), मेधांश सारस्वत (एम्पायर) चीफ रेफरी सुदर्शन प्रभाकर एवं ऋचा श्री सम्मिलित रहे। न्यायाधीशों ने प्रतिभागियों का निर्णय अंको और खेल प्रस्तुति के आधार पर किया। जिसमें बालिका वर्ग के एकल मैचों में श्रेया(श्री राम सेंटेंनियलस्कूल ) गोल्ड मेडल, अनन्या (गायत्री पब्लिक स्कूल वज़ीरपुरा) सिल्वर मेडल, सृस्टि (डीपीएस ) को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 

बालक वर्ग एकल मैचों में(श्री राम सेंटेनियलस्कूल ) गोल्ड मेडल, शिवम (डीपीएस) सिल्वर मेडल, अमन (गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्री पुरम) को ब्रॉन्‍ज मेडल ) मिला। बालक वर्ग डबल्स में गोल्ड मेडल सारस्वत, केशव खंडेलवाल (श्री राम सेंटेंनियल स्कूल), सिल्वर मेडल अमन, विहान ( गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्री पुरम), ब्रॉन्‍ज मेडल शिवम, प्रदुम्न (डीपीएसएस शास्त्री पुरम) को बालिका वर्ग डबल्स में गोल्ड मेडल श्रेया, अनिष्का( श्री राम सेंटेंनियल स्कूल) , सिल्वर मेडल सृष्टि, कश्मिन ( डीपीएस) एवं ब्रॉन्‍ज मेडल वैष्णवी, एवं आराध्या (गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम) को प्राप्त हुआ। 

इस सफल आयोजन से शारदा वर्ल्ड स्कूल की शैक्षिक और सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के प्रति प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है। सभी गतिविधियां विद्यालय के खेल शिक्षक शकील खान एवं तेजस्विनी चौधरी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor