श्री अग्रसेन जयंती सेवा महोत्सव 22 सितंबर को, लगेगा निःशुल्क मेडिकल कैम्प

आगरा। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति लोहामंडी और श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट इस वर्ष श्री अग्रसेन जयंती एक अनूठे सेवा महोत्सव के रूप में मनाने जा रहे हैं। समिति के महासचिव डॉ. वीडी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष का उत्सव समाज सेवा को समर्पित होगा। यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

Sep 18, 2024 - 19:44
 0  27
श्री अग्रसेन जयंती सेवा महोत्सव 22 सितंबर को, लगेगा निःशुल्क मेडिकल कैम्प

22 सितंबर, रविवार, को अग्रसेन भवन लोहामंडी पर निशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया जाएगा। कोषाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल के अनुसार कैम्प में 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल अपनी सेवाएँ देगा। 101 निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन होंगे। मरीज़ों को ऑपरेशन के लिए मौके पर ही चिन्हित किया जाएगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुल गर्ग ने बताया कि कैम्प में कान से सुनने की मशीनें, निशुल्क चश्मों का वितरण और ब्लड शुगर, क्रिएटिनिन, थायरॉइड, कैल्शियम और कोलेस्ट्रॉल जैसी महत्वपूर्ण जाँचें भी निशुल्क की जाएँगी। इसके अतिरिक्त एक्सरे, सीटी स्कैन जैसी उन्नत जाँचें रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएँगी।
ये चिकित्सक देंगे सेवाएँ 
कैम्प में डॉ. वी. के. अग्रवाल, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. अजय महाजन, डॉ. तिरूपति नाथ शर्मा, डॉ. निखिल पुरूसनानी, डॉ. मयंक महाजन, डॉ. रचना अग्रवाल, डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. आकृति गर्ग, डॉ. नीरज, डॉ. पवन, डॉ. कार्तिकेय शर्मा, डॉ. सपना गोयल, डॉ. अंकुर गोयल, डॉ. कुशल सिंह, डॉ. सचिन, डॉ. नीतू चौधरी, डॉ. मृदुल शर्मा, डॉ. रिधिमा, डॉ. आशीष और डॉ. वी. के. सोनकर निशुल्क सेवाएँ  प्रदान करेंगे। 
महोत्सव की सफलता को सुनिश्चित करने में कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग मित्तल, गौरव, राजकिशोर, आशीष, राजीव, नितिन, रजनी, राखी, पिंकी, रीना, कविता, सिंपल, डॉ. अंशु, दीपा आदि की सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor