श्रेयस अय्यर ने खेली तूफानी पारी
अहमदाबाद।श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छी फॉर्म का मुजाहिरा पेश कर रहे हैं। आईपीएल 2025 से पहले उन्होंने एक और शतक जड़ दिया। इस बार अय्यर ने 10 छक्के और 5 चौकों की मदद से 114 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अय्यर के बल्ले से यह शतक विजय हजारे ट्रॉफी में देखने को मिला। मुंबई के कप्तान ने कर्नाटक के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शतक जड़ा।
अय्यर ने 55 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 51 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। इससे पहले खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अय्यर के बल्ले से शतक देखने को मिला था। गौर करने वाली बात यह है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के भी पहले मुकाबले में अय्यर ने शतक लगाया था। तब उन्होंने गोवा के खिलाफ 130* रनों की पारी खेली थी। अब विजय हजारे ट्रॉफी में पहला मैच खेलते हुए मुंबई के कप्तान ने शतक जड़ दिया।
गौरतलब है कि अय्यर के शतक और शानदार फॉर्म पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर है। पंजाब ने अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। इस कीमत के साथ अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में कर्नाटक के टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने 50 ओवर में 382/4 रन बोर्ड पर लगा दिए। टीम के लिए अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तोमर ने 94 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रन स्कोर किए। बाकी आयुष महात्रे और शिवम दुबे का भी बल्ला जमकर बोला। आयुष ने 82 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 78 रन स्कोर किए। वहीं शिवम दुबे ने नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए 36 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।
What's Your Reaction?