जीएसटी टोकन फिर से शुरु कर शू फेडरेशन ने दी सामा को श्रद्धांजलि

आगरा। द आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के संस्थापक स्व. राजकुमार सामा को हींग की मंडी स्थित कार्यालय में आज आयोजित गोष्ठी में सरकार से मान्यता प्राप्त जीएसटी टोकन फिर से शुरु कर श्रद्धांजलि दी गई।

Oct 5, 2024 - 18:44
 0  15
जीएसटी टोकन फिर से शुरु कर शू फेडरेशन ने दी सामा को श्रद्धांजलि
आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन कार्यालय में स्वर्गीय राजकुमार शर्मा को श्रद्धांजलि देते जूता व्यापारी।


मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्वर जीएसटी ग्रेड-1 व मारुति शरण चौबे, ज्वाइन कमिश्नर प्रमोद दुबे ने कूपन जारी कर फेडरेशन को शुभकामनाएं दीं। उम्मीद जताई कि सभी व्यापारी ईमानदार करदाता के रूप में कार्य करेंगे। विभाग द्वारा फेडरेशन का पूरा सहयोग किया जाएगा। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ फेडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने स्व. राजकुमार सामा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों का स्वागत करते हुए विजय सामा ने कहा कि पूर्व में जब व्यापार कर व वैट हुआ करता था, तब आये दिन सर्वे आदि के कारण व्यापारी परेशान होते थे। सेल्स टैक्स विभाग से नूरा कुश्ती चलती रहती थी। विभाग द्वारा दिए सुझाव के बाद स्व. राजकुमार सामा ने सरकार से मान्यता प्राप्त टोकन कूपन प्रारम्भ कराया था। 

उन्होंने कहा कि बीच में टोकन कूपन की व्यवस्था रुक गई थी। जिसे फेडरेशन के नाम व स्व. सामा के फोटो के साथ आज फिर से प्रारम्भ किया गया है। टोकन लगा बिल इस बात का प्रमाण होगा कि आगरा का व्यापारी जो माल भेज रहा है, उसका जीएसटी में रजिस्ट्रेशन सही है, वह नकली बिल नहीं है। 


फेडरेशन के सभी सदस्यों ने स्व. सामा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेन्द्र पुरसनानी, दिलप्रीत सिंह, प्रमोद महाजन, संजय अरोरा, संजय मगन, अनिल अरोरा, घनश्याम दास, रवि आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor