शीरोज़ हैंगआउट कैफ़े के दस साल पूरे, आठ को सेल्फी पॊइंट पर छांव फाउंडेशन का दूसरा शीरोज़ फ़ेयर
आगरा। छांव फाउंडेशन की प्रेरणादायक पहल शीरोज़ हैंगआउट कैफ़े, जिसने एसिड अटैक सर्वाइवर्स को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है, अपनी स्थापना के 10 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने जा रहा है। इस अवसर पर फाउंडेशन ने आठ दिसंबर को दूसरे शीरोज़ फ़ेयर का आयोजन किया है।
रविवार को 'आई लव आगरा' सेल्फ़ी पॉइंट, फतेहाबाद रोड पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक यह फेयर होगा। इसमें कला, शिल्प, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लाइव प्रदर्शन और जागरूकता संवाद जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
शीरोज फेयर का उद्घाटन सुबह 11 बजे एडीए उपाध्यक्ष द्वारा किया जाएगा। अपराह्न 3 बजे ACP सुकन्या शर्मा का कानूनी जागरूकता वक्तव्य होगा। शाम 6 बजे से केक सेरेमनी और सुधीर नारायण की गीत संध्या होगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला की अध्यक्ष डा. बबीता चौहान होंगी।
छांव फाउंडेशन एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य अनिल शर्मा, शीरोज हैंगआउट की सदस्य डौली, सपोर्ट सिस्टम फॊर वुमैन की रूमी चौहान, मेवली महिला समूह की मालती और छांव फाउंडेशन के आशीष शुक्ल ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में ये मुख्य आकर्षण होंगे-
कला और शिल्प
स्पेन की संस्था बेकोज़ बेको के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इस मेले में इन महिलाओं द्वारा तैयार हस्तशिल्प और घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
जीवन में सकारात्मकता और प्रेरणा लाने के लिए निम्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे- हर्मनी म्यूज़िक - सुधीर नारायण और ग्रुप। कथक ग्रुप डांस - प्राच्य संगीत कला मंदिर, निर्देशक: राशी जौहरी। ओडिसी नृत्य - सुभाशीष आचार्य। संगीत आंगन ग्रुप डांस, निर्देशक: शैले सारस्वत।
लाइव कार्यक्रम
मेले में लाइव कढ़ाई, बुनाई, मेहँदी और चित्रकला के प्रदर्शन होंगे, जहां कलाकार अपने अनुभव और कहानियां साझा करेंगे।
जागरूकता संवाद
घरेलू हिंसा, लैंगिक समानता और अशिक्षा जैसे मुद्दों पर विशेषज्ञों द्वारा जागरूकता संवाद प्रस्तुत किए जाएंगे।
छांव फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह प्रयास एसिड अटैक सर्वाइवर्स के सशक्तिकरण और ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शीरोज फेयर में रचनात्मकता, सशक्तिकरण, और सामाजिक जागरूकता का खूबसूरत संगम प्रस्तुत किया गया है।
What's Your Reaction?