शेख हसीना की कथित फोन कॉल से बांग्लादेश में हड़कंप, बोलीं-मैं जल्द वापस आऊंगी

ढाका। छात्र आंदोलन के कारण बांग्लादेश छोड़कर भागने वाली पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश में वापसी कर सकती हैं। शेख हसीना की हाल ही में लीक हुई 10 मिनट की कथित फोन कॉल के बाद इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। बांग्लादेश में इस फोन काल के बाद हड़कंप की स्थिति है।

Sep 13, 2024 - 16:17
 0  6
शेख हसीना की कथित फोन कॉल से बांग्लादेश में हड़कंप, बोलीं-मैं जल्द वापस आऊंगी

अब एक लीक कॉल में शेख हसीना ने जल्द बांग्लादेश वापसी की बात कही है। हालांकि, लीक हुई फोन कॉल की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, यह बातचीत कथित तौर पर शेख हसीना और तनवीर नाम के एक व्यक्ति के बीच हुई है। तनवीर को अमेरिका में अवामी लीग पार्टी का नेता बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, लीक कॉल में तनवीर ने शेख हसीना को बताया कि अवामी लीग के नेता बांग्लादेश में किस तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। कानूनी केस के चलते कई नेता अपने निर्वाचन क्षेत्रों से बाहर रह रहे हैं।

बातचीत के दौरान शेख हसीना ने नेताओं को आ रही चुनौतियों को माना और कहा कि वह खुद 113 मामलों में फंसी हुई हैं। उन्होंने तनवीर को भी आगाह किया कि अगर वह बांग्लादेश लौटते हैं तो उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। हसीना ने कहा कि हर किसी के खिलाफ हत्या का केस है। लीक हुई कथित बातचीत में हसीना और विदेश में मौजूद उनके समर्थकों की रणनीति के बारे में भी पता चलता है। तनवीर ने उन्हें अवामी लीग के एक अन्य नेता इमदाद के नेतृत्व में अमेरिका में चल रही रैलियों का जिक्र किया और बताया कि किस तरह से विदेशों में समर्थन जुटाया जा रहा है।

बातचीत के दौरान तनवीर ने हसीना से पार्टी की खराब होती स्थिति के बारे में चिंता जाहिर की और कहा कि वह स्थानीय नेतृत्व को संगठित करने में मदद के लिए बांग्लादेश लौट सकते हैं। इस पर शेख हसीना ने उन्हें रोका और दूर रहकर ही समर्थन करने को कहा। हसीना ने पार्टी सदस्यों के खिलाफ दर्ज किए जा रहे मामलों का हवाला दिया। कॉल के दौरान शेख हसीना ने बांग्लादेश वापसी पर भी बात की। अवामी लीग नेता ने कहा  कि मैं देश के बहुत करीब हूं। मैं बहुत दूर नहीं हूं। मैं जल्दी वापस लौटने के काफी करीब हूं।


इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर भी बात की। हसीना ने कहा कि देश फिर से गरीबी में जा रही है। उन्होंने मौजूदा शासन पर बैंकों को लूटने और आवश्यक सेवाओं को बंद करने का आरोप लगाया। अपने ऊपर भ्रष्टाचार के आरोपों पर हसीना ने बेकार बताया। उन्होंने कहा कि इससे (आरोपों) कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर लोग मूर्ख हैं, तो मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकती।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow